-वाराणसी विकास समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

-चुस्त-दुरुस्त बनेगी यातायात व्यवस्था

VARANASI

शहर के ब्0 चौराहे सिग्नलयुक्त होंगे। फ्क् जनवरी तक दस और इसके दो महीने बाद ब्0 चौराहों पर सिग्नल लाइट जलेंगी। इस काम में सात लाख रुपये खर्च होंगे। यह निर्णय शनिवार को वाराणसी विकास समिति की बैठक में लिया गया। डीएम योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद एसएसपी नितिन तिवारी ने भरोसा दिलाया कि शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। टै्रफिक नियमों का कड़ाई से पालन होगा। सड़कें अतिक्रमण मुक्त होगीं, टै्रफिक पुलिस, होमगार्ड और यातायात मित्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी।

पीछे होगी दीवार

डीएम ने कहा कि शहर में सुगम यातायात के लिए कमच्छा-भेलूपुर स्थित पॉवर हाउस की दीवार, दुर्गाकुंड की रेलिंग जल्द पीछे कर दी जाएगी। शहर की कई सड़कें ठीक गयी हैं। जो खराब हैं उनकी जानकारी देने पर दुरुस्त करा दिया जाएगा। शहर में म्00 स्थानों पर स्मार्ट डस्टबिन रखे जा चुके हैं। क्भ् फरवरी तक ख्ब्00 अन्य स्थानों पर भी स्मार्ट डस्टबिन रख दिए जाएंगे। कहा कि मलदहिया-फातमान रोड स्थित जीजीआईसी एवं रथयात्रा स्थित बीटीएस स्कूल के बाहर सड़क पर बन रहे शौचालय के बाबत कहा कि तीर्थयात्रियों और राहगीरों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण उचित स्थान पर होना चाहिए। प्रारंभ में दैनिक जागरण के निदेशक और समिति के संरक्षक वीरेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी ने संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पत्रकार स्नेह रंजन राहगीरों के लिए कैंट-इंग्लिशिया लाइन बैरियर को आवागमन के लिए खोलने का सुझाव दिया। शहर में स्कूल की बसों का संचालन भी बंद करने की बात कही। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष आरसी जैन, प्रेम मिश्र, अशोक अग्रवाल, अनुज डिडिवानिया, सर्वेश अग्रवाल, डॉ। आर राजगणपति, डॉ। प्रियंम्बदा तिवारी आदि मौजूद रहीं। संचालन समिति के सचिव राजेन्द्र कुमार दूबे ने किया।

Posted By: Inextlive