- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने भेजा शासन को प्रस्ताव

- एक प्रस्ताव को शासन से मिली मंजूरी

आई एक्सक्लूसिव

मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। इंटरनेशनल ग्राउंड जैसी सुविधाएं अब मेरठ के खिलाड़ी स्टेडियम में पा सकेंगे। खेलमंत्री के कहने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने शासन को 41 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें से शासन ने एक प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। इस माह के अंत तक इस प्रस्ताव पर काम होना भी शुरू हो जाएगा।

हॉकी ग्राउंड के लिए प्रस्ताव मंजूर

शासन ने 5.50 करोड़ रुपये एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस माह के अंत तक एस्ट्रोटर्फ आ जाएगा। अब हॉकी के खिलाडि़यों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वह स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में अभ्यास कर सकेंगे।

यह हैं मुख्य प्रस्ताव

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम के लिए जो प्रस्ताव भेजे हैं।

- 8 करोड़ रुपये का एथलेटिक सिंथेटिक ग्राउंड

-5 करोड़ रुपये का सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड

-दस करोड़ रुपये देहात क्षेत्र में ग्राउंड की व्यवस्था

- इसके अलावा 12.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव उपकरण व मरम्मत के लिए शासन को भेज दिए हैं।

अक्टूबर को होनी हैं प्रतियोगिता

दरअसल 12 से 16 अक्टूबर तक विद्या भारती की अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होना है। इसके लिए खेलमंत्री चेतन चौहान ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से स्टेडियम में जो कमियां हैं उनको दूर करने के लिए प्रस्ताव मांगा था। खेलमंत्री के कहने पर ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं।

यह कहना है स्टेडियम के बॉक्सिंग खिलाडि़यों का

स्टेडियम में यदि सारी सुविधाएं हो जाएं तो खिलाड़ी नेशनल या फिर इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं का अभ्यास करने के लिए बाहर क्यों जाएगा।

आदित्य

शहर में एक ही स्टेडियम है। उसमें भी सुविधाएं न हो तो खिलाड़ी कहां जाएगा। कम से कम सरकार ने इस ओर ध्यान तो दिया।

नीरज

नेशनल स्तर की सुविधाओं के लिए अनेक बार प्रस्ताव गए हैं। कम से कम इस बार यह प्रस्ताव मंजूर हो जाएंगे तो खिलाडि़यों को बहुत फायदा होगा।

अर्जुन

मैं यहां पर करीब चार साल से आ रहा हूं। स्टेडियम के अलावा शहर में और कोई मैदान ऐसा नहीं है जहां पर अभ्यास किया जा सके।

अमन

---

शासन को 41 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेज दिया है। जिसमें से 5.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अन्य प्रस्ताव भी जल्द ही मंजूर हो जाएंगे।

आले हैदर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी

Posted By: Inextlive