- शनिवार को पिछले 24 घंटे में 22 केस मिले

PATNA : डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को पिछले ख्ब् घंटे में ख्ख् नए केस मिले हैं। जिसमें पटना से क्ख् केस पोस्टल पार्क, कदमकुआं, पीएमसीएच कैंपस, अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर स्टेडियम, लोहानीपुर, सैदपुर, महेंद्रू, दरभंगा हाउस, गोला रोड, फतुहां से शामिल हैं। इसप्रकार अब तक इस सीजन में केवल पटना से ही डेंगू बुखार के ब्क्भ् पॉटिटिव केस मिल चुके है। अन्य केसेज में बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, रोहतास, मधुबनी, सुपौल से एक-एक केस हैं। जबकि बेगुसराय और मुंगेर से दो-दो केस शामिल हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन कार्यालय से की गई। जानकारी हो कि बिहार में सबसे अधिक केस की रिपोर्ट पटना में हो रही है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए प्रीवेंटिव मेजर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर होगी स्क्रीनिंग

इन दिनों डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें गिरावट नहीं हो रही है, जबकि सीजन कुछ हद तक निकल चुका है। पटना के सिविल सर्जन डॉ गिरेंद्र शेखर सिंह का कहना है कि पर्व के समय बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पटना रेलवे स्टेशन पर डेंगू की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें आईडीएच की भी हेल्प ली लाएगी। उन्होंने बताया कि अभी टेम्प्रेचर में गिरावट नहीं हो रही है, इस कारण केसेज में कमी नहीं हो रही है। फागिंग की रिपोर्ट पर भी नजर रखी जा रही है।

Posted By: Inextlive