- गोरखपुर परिक्षेत्र में 1.2 लाख पेंशनर्स

-अभी तक सिर्फ 60 हजार पेंशनर्स ने ही जमा किया लाइफ सर्टिफिकेट

गोरखपुर परिक्षेत्र में क्.ख् लाख पेंशनर्स

-अभी तक सिर्फ म्0 हजार पेंशनर्स ने ही जमा किया लाइफ सर्टिफिकेट

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

इंप्लाइज के स्पाउसेज को फ्0 नवंबर से पहले अपने लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना होता है। लेकिन ब्ख् हजार पेंशनर्स ने अभी तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किया है। बताते चलें कि गोरखपुर परिक्षेत्र में कुल क्.ख् लाख पेंशनर्स है। इसमें से करीब म्0 हजार पेंशनर्स ने ही अभी तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है। जबकि ईपीएफ डिपार्टमेंट ने सभी पेंशनर्स को निर्धारित समय तक सर्टिफिकेट जमा करने को कहा था। अब विभाग नए साल में इनके पेंशन पर ब्रेक लग सकता है।

गोरखपुर परिक्षेत्र में आते ये जिले

गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, आजमगढ़ जिले आते हैं।

ऑफलाइन लाइफ सर्टिफिकेट ऐसे करें सबमिट

- ऑफलाइन लाइफ सर्टिफिकेट अपने बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि में स्वयं फिलअप कर जमा करना होता है।

-ऑनलाइन डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पोर्टल से आधार नंबर इनपुट कर डाउनलोड किया जा सकता है।

-आधार के जरिए ऑथेंटिकेट होने के लाइफ सर्टिफिकेट का आईडी आएगा। जिसके जरिए पीडीएफ कॉपी भी डाउनलोड किया जा सकता है।

वर्जन

फ्0 नवंबर तक तकरीबन म्0 हजार पेंशनर्स ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है। जबकि ब्ख् हजार पेंशनर्स ने अभी तक सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। ऐसे में आगामी माह में उनका पेंशन रोक दिया जाएगा।

मनीष मणि, पीएफ कमिश्नर

Posted By: Inextlive