ऐसे समय में जब इंडियन क्रिकेट टीम के सीनियर क्रिकेट प्लेटयर्स को रिटायर करने का हल्लाा मचता रहता है 42 साल के प्रवीण तांबे नई इबारत लिखते नजर आ रहे हैं.


इसे आप चाहें देर आए दुरुस्त  आए कहिए या फिर इंतजार का फल मीठा होता है. क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रवीण तांबे का लंबा इंतजार अब खत्मम होने को है. बेहद कम समय में उनके पास एक नहीं बल्किक दो-दो खुशखबरियां चलकर आई हैं. लेग स्पि नर प्रवीण तांबे को आईपीएल में राजस्थाखन रॉयल्सब की तरफ से खेलने का न्योहता मिला है. इतना ही नहीं कुछ हफ्ते पहले ही उन्हेंर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलने के लिए बुलावा मिला था.तांबे मुंबई के क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं. वहां वह डीवाई पाटिल टीम की कप्तानी करते हैं. राजस्था न रॉयल्स  के अधिकारियों के मुताबिक टीम के कैप्टन राहुल द्रविड़ को तांबे का खेल पसंद आया जिसके बाद उन्हें  टीम की ओर से खेलने के लिए बुलाया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh