- 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े नये वोटर्स ने बदली तस्वीर

- महिला वोटर्स ने भी निभाई अहम भूमिका, आयोग की कोशिशें लाई रंग

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :

लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में उम्मीद से ज्यादा मतदान न होने से भले ही कुछ राजनैतिक दलों को निराशा का सामना करना पड़ा हो पर हकीकत यह है कि बीते दो साल से चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बाद नई मतदाता सूची ने साफ-सुथरा चुनाव कराने में खासी मदद की है. आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में जो पसीना बहाया था, वह चुनाव में हुए मतदान में साफ झलक रहा है. यही वजह है कि भले ही सूबे में मतदान में कोई उल्लेखनीय इजाफा या कमी दर्ज न हुई हो पर नये सिरे से बनी मतदाता सूची में 'गुम' मतदाताओं के नाम हटने और नये मतदाताओं के नाम जुड़ने से सही वोटर्स को उनके वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने का मौका मिल पाया. कहना गलत न होगा कि इन नये मतदाताओं ने वर्तमान चुनाव में अहम भूमिका अदा की और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया.

45 लाख नये वोटर्स बढ़े थे

दरअसल चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जो डाटा जारी किया था उसके मुताबिक सूबे में करीब 45 लाख नये मतदाताओं का इजाफा हुआ था. इनमें से 12.36 लाख फ‌र्स्ट टाइम वोटर्स थे तो तमाम विसंगतियों को दूर करते हुए 14 लाख महिला वोटर्स की संख्या भी बढ़ी थी. लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में हुए मतदान पर गौर करें तो कहीं पर भी वोटर्स की संख्या में कोई बड़ी कमी दर्ज नहीं की गयी. पुनरीक्षण के दौरान करीब 23.48 लाख वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गये थे. इसके बावजूद सूबे की सभी 80 सीटों पर मतदान में आंशिक कमी ही नजर आई. इससे साफ है कि मतदाता सूची में जोड़े गये नये वोटर्स ने अपना काम बखूबी निभाया और मतदान प्रतिशत को ज्यादा कम नहीं होने दिया. वहीं पुनरीक्षण के बाद चुनाव की घोषणा होने के बावजूद मतदाताओं को जोड़ने का अभियान भी जारी रहा जिसने वास्तविक वोटर्स की संख्या को और मजबूती दी.

कब कितनी वोटिंग

चरण 2019 2014

पहला चरण 63.88 65.76

दूसरा चरण 62.39 61.87

तीसरा चरण 61.42 61.48

चौथा चरण 59.01 58.39

पांचवां चरण 58.02 56.92

छठवां चरण 54.43 54.53

सातवां चरण 56.84 54.96

अलग-अलग चरणों में बढ़े वोटर्स

पहला फेज- 8 लाख

दूसरा फेज - 4 लाख

तीसरा फेज- 6 लाख

चौथा फेज- 5 लाख

पांचवा फेज- 7 लाख

छठा फेज- 7 लाख

सातवां फेज- 6 लाख

2019 में कुल मतदाता- 14,58,58,557

2017 में कुल मतदाता - 14,15,16,412

Posted By: Kushal Mishra