-हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने रखीं अनुदान मांगें

RANCHI: मानसून सत्र के दूसरे सोमवार को राज्य सरकार ने ब्फ्8ख्.ब्9 करोड़ की अनुदान मांगें विधानसभा में पेश की। संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने हंगामे के बीच अनुदान मांगों को पटल पर रखा। इस पर मंगलवार व बुधवार को चर्चा होगी।

गांव के विकास को क्ख्99 करोड़

ब्फ्8ख्.ब्9 करोड़ की अनुदान मांगों में सबसे ज्यादा क्ख्99 करोड़ रुपए का प्रावधान ग्रामीण विकास के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए इस भारी भरकम राशि की मांग की गई है। इसी विभाग के पंचायती राज प्रभाग के लिए फ्70.9फ् करोड़ का प्रावधान किया गया है। गृह विभाग के लिए म्भ्0.फ्ब् करोड़, नगर विकास के लिए भ्फ्ब्.ब्भ् व ऊर्जा के लिए भ्00 करोड़ की व्यवस्था की गई है। अनुपूरक बजट में ब्याज अदायगी मद में ख्भ्म्.भ्क् करोड़ की मांग की गई है।

कोट --

अनुपूरक में पीएमजीएसवाइ, आपदा, बिजली के लिए प्रावधान किया गया है। जहां तक खर्च की बात है,तो पिछले चार वर्षो की तुलना इस वर्ष की पहली तिमाही में सर्वाधिक राशि खर्च की गई है। अब तक कुल योजना बजट की क्8.7फ् फीसदी राशि खर्च की जा चुकी है।

-सरयू राय, संसदीय कार्य मंत्री

Posted By: Inextlive