कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच दिल्ली सरकार एक महीने में राष्ट्रीय राजधानी में 44 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी। इस बात का ऐलान खुद सीएम केजरीवाल ने किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। काेविड​​-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगले एक महीने के भीतर दिल्ली में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं - इनमें से 8 केंद्र द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं। दिल्ली सरकार फ्रांस से 21 रेडी-टू-यूज़ ऑक्सीजन प्लांट और बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर आयात कर रही है। दिल्ली सरकार बैंकाॅक से 18 टैंकर आयात करेगी
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम फ्रांस से 21 रेडी-टू-यूज ऑक्सीजन प्लांट्स आयात कर रहे हैं। उन्हें तुरंत इस्तेमाल के लिए लाया जा सकता है। ये अलग-अलग अस्पतालों में लगाए जाएंगे और इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार ने बैंकाॅक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। दिल्ली सरकार को उद्याेगपतियों का समर्थन मिल रहाइसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने पिछले चार से पांच दिनों में देश के कई उद्योगपतियों को लिखा था और मदद मांगी थी। हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, हमें कई लोगों से प्रस्ताव मिले हैं। उनमें से कई मदद कर रहे हैं। मैं उन धन्यवाद देता हूं जो दिल्ली सरकार की मदद कर रहा है। सीएम केजरीवाल ने इससे पहले एक अतिरिक्त कोरोना वायरस ​​केयर सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए आज रामलीला मैदान का दौरा किया। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे।

Posted By: Shweta Mishra