44-वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतरक्षेत्रीय परियोजना बैडमिंटन, लान टेनिस व टेबल टेनिस का शुभारंभ

ALLAHABAD: म्योहाल स्थित अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को 44वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतरक्षेत्रीय परियोजना बैडमिंटन, लान टेनिस व टेबल टेनिस का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि सतपाल गुलाटी को बुके दे कर स्वागत किया गया।

जीत के लिए खुल कर जूझे

प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अनपरा परियोजना ने मध्यांचल विद्युत को 2-1 से पराजित किया। ओबरा परियोजना ने पूर्वाचल विद्युत वितरण को 2-1 से व हरदुआगंज ने अनपरा को 2-1 मात दी। जबकि सेमिफाइनल में परीक्षा पनकी ने ओबरा परियोजना को 2-1 से पराजित किया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण ने हरदुआगंज को 2-0 से शिकस्त दी। इस मौके पर ई। बीके सिंह, ई। भविष्य कुमार सक्सेना, ई। ओपी मिश्रा, ई। पंकज शर्मा, ई। मुकेश कुमार, ई। आरएन सिंह आदि उपस्थित रहे।

मार्शल आर्ट प्रतियोगिता संपन्न

मिंटो पार्क इलाहाबाद में चल रही दो दिवसीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ। एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट नैनी के प्रो। डॉ। ओपी वर्मा एवं गंगोत्री सेवा आश्रम के सचिव डॉ। आरके त्रिपाठी ने सेल्फ डिफेंस, ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट का वितरण किया। इस दौरान फील्ड ऑफिसर एनसीएलपी इलाहाबाद सर्वेश पांडेय भी मौजूद रहे। समापन अवसर पर मोहन, अर्जुन, विकास व मनीष तिवारी को ब्लैक बेल्ट एवं सर्टिफिकेट दिया गया।

Posted By: Inextlive