- अस्थाई जेल में आउटब्रेक, 19 बंदी संक्रमित

- एसएसपी ऑफिस का एक एएसआई भी पॉजिटिव

Meerut । पिछले तीन महीने से लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े का रिकॉर्ड शुक्रवार को टूट गया। जिले में एक साथ 45 मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। पिछले 22 मार्च से अब तक सबसे ज्यादा केस 40 मिले थे। जिला सíवलांस अधिकारी डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत भी हो गई। वहीं कुल 28 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। अब कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 919 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 278 हैं। कुल मौत 66 हैं वहीं कुल रिकवर 575 हो गए हैं।

-------

19 बंदी पॉजिटिव

शुक्रवार को अस्थाई जेल में बंद 19 बंदियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, जबिक एसएसपी ऑफिस का एक एएसआई भी पॉजिटिव पाया गया है। शास्त्रीनगर सेक्टर 2 से एक स्टूडेंट भी पॉजिटिव मिला है। जबकि 7 हाउसवाइफ भी पॉजिटिव मिली हैं। इसके अलावा कैंट बोर्ड का कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है। डॉ। विश्वास ने बताया कि भगत सिंह मार्केट निवासी एक महिला की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को 24 जून को एडिमट करवाया गया था।

Posted By: Inextlive