- 28 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील सेंटर्स घोषित

- यूपी बोर्ड के इन सभी सेंटर्स पर तैनात होंगे इनविजिलेटर्स

LUCKNOW :

साल 2018 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए शिक्षा विभाग की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील सेंटर्स की लिस्ट मंडे को जारी की गई। इस बार 46 कॉलेजों को संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें 28 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए राजधानी में 136 एग्जाम सेंटर्स तय किए गए हैं।

रखी जाएगी विशेष नजर

डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील सेंटर्स पर विशेष नजर रखी जाएगी। यहां प्रत्येक सेंटर्स पर जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र के एसडीएम व अन्य टीम भी विशेष नजर रखेगी।

अति संवेदनशील एग्जाम सेंटर्स

जनता इंटर कॉलेज, खड़ौवा मलिहाबाद

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज

शिवनंदन इंटर कॉलेज, छतौनी

रामदुलारी काशी प्रसाद इंटर कॉलेज, माल

श्री पटेल आदर्श हायर सेकेंडी स्कूल ऐन

वीरांगना ऊदा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज

डॉ। वीरेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज, सीतापुर रोड

कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज, मलिहाबाद

पंचशील इंटर कॉलेज, नई बस्ती धनेवा

श्री महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज, लतीफपुर माल

नव जागृति हाईस्कूल, कुंडरा खुर्द

देश प्रेमी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज

जेए पब्लिक इंटर कॉलेज, मनकौटी मलिहाबाद

क्लासिक मांटेसरी हॉयर सेकेंडरी स्कूल, मलिहाबाद

एसपी सिंह इंटर कॉलेज, सैदपुर मड़वाना

रामा कान्वेंट इंटर कॉलेज

एस पब्लिक इंटर कॉलेज, कुराखर माल

एलएन एकेडमी इंटर कॉलेज, रैथा माल

संवेदनशील परीक्षा केंद्र

जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, बहरौली

कुम्हरावां इंटर कॉलेज

सत्य नारायण तिवारी इंटर कॉलेज, निगोहां

राजनारायण जायसवाल इंटर कॉलेज, नगराम

त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, बरावन कला

इरम इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर

ब्राइट कैरियर इंटर कॉलेज, ठाकुरगंज

न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज, कुर्सी रोड

एसबीएन इंटर कॉलेज, नरपत खेड़ा मानक नगर

राम सेवक त्रिवेदी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, इटौंजा

प्रियदर्शिनी पब्लिक इंटर कॉलेज

हीरा लाल यादव ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सरोजनी नगर

डॉ। वीरेंद्र प्रताप पब्लिक इंटर कॉलेज, मिश्रपुर

श्री वर्धमान इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर

इरम कॉन्वेंट कॉलेज, कुर्सी रोड

एमजेएसएस पब्लिक इंटर कॉलेज

लखनऊ पब्लिक एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल, बंथरा

फ्लोरेंस नाईटेंगल पब्लिक इंटर कॉलेज, सीतापुर रोड

राम किशोर कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, जानकीपुरम विस्तार

सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज, लक्ष्मणपुर

द इंटरडियन पब्लिक इंटर कॉलेज, गोमती नगर

फ्लोरेंस नाईटेंगल इंटर कॉलेज, त्रिवेणी नगर-2

न्यू वे पब्लिक इंटर कॉलेज, चिनहट

श्री दुर्गा मां बाल गोविंद हायर सेकेंडरी स्कूल

डॉ। बीआर इंटर कॉलेज, काकोरी

आवासीय पब्लिक इंटर कॉलेज, रजनीखंड

संत एस राम इंटर कॉलेज, जानकीपुरम

बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मवई पडि़याना

Posted By: Inextlive