अक्‍सर ही लोग बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की लग्‍जरीयस लाइफ के बारे में बाते करते रहते हैं। उन्‍हें लगता कि इन स्‍टार्स को यह ऐशोआराम बहुत आसानी से हासिल हो जाता है लेकिन शायद वे नहीं जानते कि इन्‍हें भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। परिवार की जिम्‍मेदारियां व आर्थिक तंगी इनको भी घेरती है। उदाहरण में आज कई स्‍टार्स एक्‍ट्रेसेज हैं जिन्‍होंने परिवार को संभालने में अपना बचपना तक दांव पर लगा दिया। आइए जानें ऐसी 5 बॉलीवुड स्‍टार्स के बारे में...


मधुबाला: इस सूची में फेमस एक्ट्रेस मधुबाला का नाम भी शामिल है। जिस उम्र में बच्चों का सिर्फ मासूमियत से खेलने का दिल करता है उस उम्र में उन्हें परिवार की आर्थिक मदद की चिंता सता रही थी। परिवार के हालात ठीक न होने की वजह से ही मधुबाला ने महज 9 साल की उम्र से फिल्म 'बसंत' से काम करना शुरू कर दिया। उन्हें बचपन में बहुत सी आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा था। रेखा:
साउथ फिल्मों के एक्टर जेमिनी गणेशन और पुष्पपल्लवी की बेटी रेखा को माता-पिता के अलगाव की वजह से बचपन में काफी परेशानियां उठानी पड़ी थी। बचपन में ही उन्हें बीमार मां की जिम्मेदारियों ने घेर लिया था। घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने की वजह से रेखा ने पढा़ई छोड़ दी और काम करने की ठान ली। इसके बाद 12 साल की उम्र में ही वह फिल्मी दुनिया में आ गई थीं। बिंदू:


इन एक्ट्रेसेज में अभिनेत्री बिंदु का नाम भी शामिल है। इन पर परिवार की जिम्मेदारियां बचपन में ही आ गई थी। जिससे उन्होंने भी कम उम्र से अभिनय शुरू कर दिया था। इससे जो पैसे मिलते थे उससे अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करती थीं। अभिनेत्री बिंदू ने करीब 11 साल की उम्र में फिल्म 'अनपढ़' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार मेहनत के बल पर सफल हुईं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra