भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का छठा और आखिरी वनडे मेहमान टीम के नाम रहा। भारत ने कप्‍तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत द.अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर सीरीज 5-1 से जीत ली। मैन ऑफ द सीरीज रहे कोहली ने ये 5 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।


एक सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ीसाउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चला। छह मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने तीन में तो शतक ठोंक दिए। कुल मिलाकर इस सीरीज में कोहली ने 500 रन बनाए। किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले विराट दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। विराट से पहले यह रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-14 में छह मैचों की घरेलू सीरीज में 491 रन बनाए थे।जितने शतक संगकारा ने 500 पारियों में बनाए, विराट ने 233 पारियों में बना दिए
लिस्ट ए क्रिकेट में विराट के अब 39 शतक हो गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने सिर्फ 233 पारियां खेली हैं। वहीं कुमार संगकारा को यहां तक पहुंचने के लिए 500 पारियां खेलनी पड़ी थीं। सचिन 60 शतकों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने इसके लिए 538 पारियां खेली थीं।कोहली ने पूरे किए 100 कैचविराट कोहली सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं एक अच्छे फील्डर भी हैं। वनडे मैचों में वह 100 कैच पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही वह सौरव गांगुली, सुरेश रैना और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के बराबर पहुंच गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari