आईपीएल 2018 का पहला मुकाबला 7 अपैल को मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस सीजन में भी दर्शक अपने फेवरेट खिलाड़ी से धुआंधार पारी की उम्‍मीद करेंगे। तो आइए जानें आईपीएल के इस 11वें सीजन में कौन बल्‍लेबाज बन सकते हैं सिक्‍सर किंग...


1. क्रिस गेलपिछले एक-दो सीजन से खामोश चल रहे क्रिस गेल का बल्ला एक समय खूब गरजता था। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी वह तीसरे नंबर पर है। साल 2012 में गेल ने 15 मैच खेलकर 733 रन ठोंक दिए थे। इस दौरान उनका औसत 61.08 रहा। 2012 में गेल ने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे। यह रिकॉर्ड उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से बनाया था, मगर इस साल वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे। गेल के नाम 101 मैचों में 265 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।3. सुरेश रैना


भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह भले पक्की न हो। मगर आईपीएल आते ही रैना का रंग बदल जाता है। वह इतने खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं कि गेंदबाज भी डरते हैं। रैना ने अब तक 161 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 173 छक्के दर्ज हैं। जिसमें कि 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल रैना फिर सीएसके की तरफ से खेलेंगे और फैंस चाहेंगे कि रैना फिर से वही प्रदर्शन दोहराएं और कई गगनचुंबी छक्के लगाएं।

5. एबी डिविलियर्सविराट की टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का तो कुछ कहना ही नहीं, मिस्टर 360 नाम से मशहूर डिविलियर्स कहां शॉट मार दें यह किसी को भी मालूम नहीं। डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में कई तूफानी पारियां खेली हैं, एक बार जब वह फॉर्म में आ जाते हैं तो गेंद ज्यादातर बाउंड्री लाइन के बाहर ही दिखती है। उन्होंने अभी तक 156 छक्के लगाए हैं और इस साल भी उनके बल्ले से कुछ ऐसी ही धुआंधार पारी की उम्मीद होगी। डिविलियर्स के नाम 129 मैचों में 3473 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari