Beauty goes beyond applying the right lip colour or selecting the right foundation. It’s a habit. Even a little deviation from a healthy beauty routine may become a sin know how...


मारी कुछ हैबिट्स ऐसी होती हैं जिन पर हमारा ध्यान कभी नहीं जाता जैसे आपकी मॉम ने आपकी लिपस्टिक यूज की हो या फिर आप थके होने पर मेकअप रिमूव किए बिना ही सो गई हों. ऐसा कई बार होता होगा. आपकी इन छोटी-छोटी  लापरवाही से स्किन को कितना नुकसान होता है इसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकतीं.
title="Moisturising is must after remving makeup" alt="Moisturising is must after remving makeup" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_lfas_1beauty_sin.jpg">

Sharing make-up
फ्रेंड्स के साथ अक्सर लिपस्टिक, काजल या ऐसे ही कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट शेयर करना सही नहीं. डरमैटोलॉजिस्ट डॉ. एस के अरोरा का कहना है, ‘लिपस्टिक, काजल आपके लिप्स और आइज के क्लोज कांटैक्ट में आते हैं. इससे इंफेक्शन होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें मेकअप अप्लाई करने के बाद ब्रश और मेकअप स्पांज वॉश कर लेना चाहिए और शेयरिंग अवॉयड करनी चाहिए.’

Sleeping without removing make up
पार्टी वगैरह से लौटने के बाद पूरा मेकअप क्लीन ना करना ये सबसे बड़ा सिन है. ओवरनाइट मेकअप लगा रहने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और एक्ने की प्रॉब्लम हो सकती है. ब्यूटी एक्सपर्ट पायल का कहना है, ‘ओवरनाइट मस्कारा लगा रहने से आईलैशेज ड्राई हो जाएंगी और वह वीक होकर झड़ सकती हैं. लिपस्टिक लगी रहने से लिप्स की स्किन डार्क और ड्राई हो सकती है. रात में पार्टी से लौटने पर चाहे जितना लेट हो जाए लेकिन मेकअप उतारे बिना न सोएं. क्लीजिंग मिल्क से फेस साफ करें और आईलाइनर रिमूवर से आई मेकअप साफ करने के बाद ही बेड पर जाएं.’

Picking spots title="Picking spots" alt="Picking spots" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_lfas_4beauty_sin.jpg">
एक्ने को बार-बार दबाकर हटाने की कोशिश करना सही नहीं है. इससे आप उस एक्ने के पोर की वॉल को ब्रेक कर देते हैं. बैक्टीरिया बाहर आकर स्किन एरिया में फैल जाते हैं और वहां पर पर्मानेंट स्पॉट पड़ जाते हैं.

Using dryer too close to your hair
हेयर ड्रायर को यूज करते समय डिस्टेंस मेंटेन करना चाहिए. अक्सर लोग हेयर ड्रायर को बहुत गीले बालों में डायरेक्ट यूज कर लेते हैं. ये गलत तरीका है. ड्रायर यूज करने का सही तरीका है गीले बालों को टॉवल ड्राई करने के बाद ड्रायर यूज करना. रेग्युलर्ली बहुत पास से ड्रायर यूज करने से हेयर फॉलिकल डैमेज, बाल रूखे और बेजान होने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

Using old make-up
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदते समय अक्सर लोग उसकी एक्सपाइरी डेट पर ध्यान नहीं देते हैं. विंटर क्रीम बच गई तो उसे दोबारा विंटर आने तक संभाल कर रख लिया जाता है. एक्सपाइरी डेट के बारे में सोचते तक नहीं है. सच तो ये है कि ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपायर होने पर उसमें कुछ ऐसे बैक्टीरिया डेवलप हो जाते हैं जो आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप मस्कारा या आई लाइनर एक्सपायर होने के बाद यूज करते हैं तो आई इंफेक्शन होने के चांसेज रहते हैं इसलिए आई प्रोडक्ट को 6 महीने से ज्यादा नहीं यूज करना चाहिए. मेकअप प्रोडक्ट्स को साल भर बाद चेंज कर देना ही बेहतर है.


Posted By: Surabhi Yadav