ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा हो गया। इसमें सबसे अच्‍छी बात रही कि युवा खिलाड़ी आगे आकर जिम्‍मेदारी निभा रहे और टीम को जीत दिला रहे। सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का है। वह भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं और इस पोजीशन को उन्‍होंने बखूबी संभाला है। आइए जानें भारतीय टीम के अभी तक के 5 बेस्‍ट ऑलराउंडर....जो हमेशा रहे चर्चा में...

1. हार्दिक पांड्या :
22 साल के युवा और होनहार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जब मैदान पर कदम रखते हैं। तो पूरा स्टेडियम उन्हें चियर करता है। अपने छोटे अंतर्रराष्ट्रीय करियर में पांड्या ने काफी प्रसिद्धी हासिल कर ली है। यह सब उनकी मेहनत का नतीजा है कि वो भारतीय टीम का मुख्य हथियार बन चुके हैं। चाहें बैटिंग हो या बॉलिंग...पांड्या का प्रदर्शन हर क्षेत्र में लाजवाब है। लोग तो उन्हें कूंग-फू पांड्या तक बुलाने लगे हैं। भारतीय टीम को जिस तेज गेंदबाज आलराउंडर की तलाश थी, अब वो पूरी होती दिख रही।

3. इरफान पठान :
एक समय भारतीय टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ी माने जाने वाले इरफान पठान सालों से क्रिकेट से दूर हैं। इरफान ने भी बहुत कम समय में टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान ने बतौर गेंदबाज अपना करियर शुरु किया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बैटिंग स्किल्स सीखी और जरूरत पड़ने पर टीम को जीत दिलाई। इरफान ने 120 वनडे में 1544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए हैं। बाद में इंजरी के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और फिर वापस कभी नहीं आए।

5. कपिल देव :
भारत के सबसे बेहतरीन आलराउंडर की बात होती है, तो कपिल देव का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कविल देव को बैटिंग और बॉलिंग दोनों क्षेत्रों में महारत हासिल है। कपिल ने 131 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 225 मैच खेलकर 3783 रन और 253 विकेट हासिल किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari