सनथ जयसूर्या का नाम विश्‍व के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में शुमार है। इस श्रीलंकन बैट्समैन ने वन डे इंटरनेशनल में टॉप ऑर्डर बैट्समैन के बैटिंग करने के स्‍टाइल को बदल कर रख दिया। जयसूर्या ने स्पिनर्स से लेकर फास्‍ट बॉलर्स को भी अपने बैट के सामने झुकने के लिए मजबूर कर दिया। आज हम आप को सनथ जयसूर्या की पांच शानदार पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।


2- इंग्लैड दौरे में श्रीलंका ने 1998 में एक टेस्ट और एक वन डे क्रिकेट मैच खेला। श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए इग्लैंड ने 445 रन बनाए। इस मैच में जयसूर्या ने 278 बॉल्स पर 213 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका ने 591 रनों का स्कोर खड़ा किया। सनथ जयसूर्या की यह सबसे शानदार पारियों में से एक है।4- पाकिस्तान और इंडिया के साथ एक सिंगर कप ट्राई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका टीम सिंगापुर पहुंची। सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के बॉलर्स को धूल चटाने का पहले से ही प्लान बना कर रखा था। जयसूर्या ने जब खेलना शुरु किया तो उन्होंने पाकिस्तान की टीम के सामने 349 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस पारी में जयसूर्या ने 48 गेंदो पर सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी।



5- 1996 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल पाकिस्तान के फैसलाबाद में खेला गया। यह मैच श्रीलंका और इग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया था। इंग्लैड ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन 8 विकेट गवां कर बनाए। श्रीलंका टीम की ओर से जयसूर्या और रोमेस ने ओपनिंग की। जयसूर्या ने इंग्लैड के स्पिनर्स को जम कर धोया। 30 बॉल्स में जयसूर्या ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 44 गेंदों पर जयसूर्या ने 82 रनों की रोमांचक पारी खेली।

Posted By: Prabha Punj Mishra