बॉलीवुड में देश की सेनाओं पर बेस्ड मूवीज बनाने का सिलसिला काफी पुराना है लेकिन आने वाले वक्त में सेना के कई जाबाजों की बायोपिक्स बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। जहां इनमें से कुछ की कास्ट फाइनल हो चुकी है तो कुछ की शूटिंग भी पूरी हो गई है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में...

कानपुर (फीचर डेस्क)। इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमें उनका किरदार विकी कौशल निभाएंगे। इसका डायरेक्शन मेघना गुलजार करेंगी। फिल्म का नाम सैम बताया जा रहा है। इसका फस्र्ट लुक सामने आ चुका है। बता दें कि मानेकशॉ ने 1971 की इंडो-पाक वॉर समेत कई ऑपरेशंस में अपना अहम कॉन्ट्रिब्यूशन दिया था।

View this post on Instagram

Spent two days trying to think of a caption that&यll do justice to what this experience has meant to me but nothing sums it up. It&यs a film wrap and I feel blessed to have been on this special journey, and through it to find my best friend @sharansharma - like you say it&यs all about the process; and I don&यt think there will ever be one as pure, honest, adventurous and memorable as this one. Can&यt wait for you guys to see it ❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Dec 28, 2019 at 1:03am PST


गुंजन सक्सेना
'कारगिल गर्ल' नाम से मशहूर इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट रहीं गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर भी एक फिल्म बन रही है, जिसमें उनका किरदार जाह्नवी कपूर निभा रही हैं। गुंजन पहली ऐसी महिला ऑफिसर थीं, जो कारगिल युद्ध के दौरान मैदान में उतरी थीं और उन्होंने कई जवानों की मदद की थी। यह फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज होने जा रही है।

विक्रम बत्रा

कारगिल वॉर के दौरान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा पर भी एक फिल्म बनने जा रही है। इसमें विक्रम का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं और इसकी शूटिंग शुरू भी हो चुकी है। इस फिल्म का नाम शेरशाह रखा गया है और कहा जा रहा है कि यह इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

अरुण खेत्रपाल

परमवीर चक्र विजेता और 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर भी एक फिल्म बनेगी। इसमें शूरवीर अरुण के किरदार में वरुण धवन नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन करेंगे और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन होंगे, जिन्होंने एक बार पहले भी वरुण के साथ बदलापुर मूवी में काम किया है।
विजय कार्णिक
1971 की भारत-पाकिस्तान वॉर में एयरफोर्स के ऑपरेशन में अहम रोल निभाने वाले स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक पर फिल्म बन रही है, जिसका नाम भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया है। इसमें विजय का किरदार अजय देवगन निभाएंगे। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।
features@inext.co.in
फिर बदला जाह्नवी-राजकुमार की मूवी का टाइटल

Posted By: Vandana Sharma