बॉलीवुड में अगर अपना सिक्का जमाना है तो गॉडफादर होना जरूरी है। ये सब बातें अब पुरानी हो चुकी हैं। बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर्स अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। इन सितारों को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए किसी सहारे की जरूरत महसूस नहीं हुई जिसके सहारे ये कामयाबी की सीढि़यां चढ़ते। जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्‍होंने बॉलीवुड में खुद अपना मकाम हासिल किया है।


भूमि पेडनेकरभूमि पेडनेकर ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए किसी की जान पहचान का मोहताज नहीं बनना पडा़। अपने अभिनय के दम से पहली ही फिल्म 'दम लगा कर हईशा' से बॉलीवुड में नाम रोशन करने वाली एक्ट्रेस अब फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी शामिल हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति का सारा अटेंशन पाना चाहती है। ये फिल्म 2015 में आई थी। राधिका आप्टेराधिका आप्टे ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शोज से की थी। राधिका ने बॉलीवुड की कई बडी़ फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की छाप छोडी़ है। राधिका 'मांझी:द माउन्टेन मैन', 'पार्च्ड' और 'कबाली' जैसी हिट फिल्में कर चुकी हैं। अब 9 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएगीं।


राज कुमार राव

राज कुमार राव ने अपना फिल्मी करियर दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव 'सेक्स और धोखा' से 2010 में किया था। इसके बाद 2012 में उन्हें 'गैंग्स आफ वासेपुर2' और आमिर खान की फिल्म 'तलाश' में काम मिला। इन फिल्मों के बाद तो राजकुमार के करियर ने रफ्तार पकड़ ली। फिर वो एक के बाद एक हिट फिल्में देते ही चले गए। 2017 में फिल्म 'बरेली की बर्फी' , 'द ट्रैप' और 'न्यूटन' में उन्होंने अपने उम्दा अभिनय का प्रदर्शन किया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari