बॉलीवुड में अक्‍सर ही नए-नए आइडियाज पर एक्‍सपेरिमेंट होते रहते हैं। जिनमें से कुछ तो हिट हो जाते हैं तो कुछ फेल हो जाते हैं। हालांकि फिल्‍मों में रोड ट्रिप वाला आइडिया काफी सक्‍सेज रहा। अब तक इस रोड ट्रिप आइडिया पर कई फिल्‍में बन चुकी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इन फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है। ऐसे में आइए जानें रोड पर बनी बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों के बारे में...


हाईवे:फिल्म हाईवे भी इसी रोड ट्रिप स्टोरी सीरीज का एक हिस्सा है। यह फिल्म 21 फरवरी 2014 को रिलीज हुई थी। इसमें आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में रहे। फ़िल्म की कहानी एक बड़े बिजनेस मैन की बेटी वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) के मैरिज के एक दिन पहले से शुरू होती है। वह रात को अपने भावी मंगेतर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर थी तभी उसका अपहरण हो जाता है। पूरी कहानी हाईवे के इर्दगिर्द घूमती है।हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड:
अभिनेत्री राइमा सेन, अमीषा पटेल, मिनिषा लांबा अभिनीत यह फिल्म काफी मजेदार रही। 23 फरवरी 2007 को रिलीज हुई रीमा कागदी की फिल्म में हनीमून ट्रैवेल को काफी शानदार तरीके से पेश किया गया है। हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह फिल्म हल्की संगीतमय कॉमेडी से भरी है। इसमे सिक्स न्यूइली कपल की कहानी है। बॉम्बे टू गोवा:मार्च 1972 में रिलीज हई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अरुना ईरानी, श्ात्रुघन सिन्हा जैसे कई बड़े कलाकार रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन महमूद एस रामनाथन ने किया है। रोड ट्रिप पर बनी यह फिल्म जबर्दस्त हिट रही।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra