हाल ही में फिलीपींस की एक महिला ने करीब 30 हजार फुट की उड़ान के बीच बच्ची को जन्म दिया है। यह काफी शॉकिंग डिलीवरी है। जिससे सेबू पैसिफिक एयर फ्लाइट दुबई से मनीला के लिए रवाना प्‍लेन को बीच में ही राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुकना पड़ा। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब अजीबो गरीब जगहों पर बच्‍चों की किलकारी गूंजी है। आइए जानें इससे पहले की अजीबोगरीब जगहों पर हुई डिलीवरी के बारे में...


पानी में:
अमेरिका में 2013 में एक एडम बैरिंग्टन और उनकी पत्नी हीथर बैरिंग्टन ने डॉल्फिन की मदद से बच्चे पैदा किया। इस काम में सायरिअस संस्था ने उनकी पूरी मदद की। जिसके लिए उन्होंने अमेरिका के तटवर्ती शहर हवाई का रुख किया था। डिलीवरी से कुछ दिन पहले से ही उनकी हीथर ने डॉल्फिन के साथ पानी में समय बिताना शुरू कर दिया था। दंपत्ति की चाहत थी कि वह अपने बच्चे की डिलीवरी डॉल्फिन मछलियों की मदद से करें।

कमरे में:

बीते साल अप्रैल में इंग्लैंड में एक 10 वर्ष की बच्ची ट्रिनिटी कली ने अपनी मां की डिलीवरी कराई है। वह भी अपने छोटे से कमरे में। यह काफी अजीब बात थी। उसने अपने पंसदीदा टीवी शो वन बेबी एवरी मिनट देख सब सीखा था। ऐसे में जब उसकी मां डिलीवरी पेन से गुजर रही थी और पापा हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी में थे। इस दौरान ट्रिनिटी ने एक तौलिया लेकर एक मिनट में अपनी बहन का जन्म कराया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra