डॉक्‍टर बनना हर किसी के लिए गर्व की बात होती है। ज्‍यादातर बच्‍चों की ख्‍वाहिश होती है कि वो बड़े होकर डॉक्‍टर बने। रीयल लाइफ हो या रील लाइफ इस प्रोफेशन की अपनी ही एक खास छवि है। आज डॉक्‍टर्स डे के मौके पर हम आपको मिलाते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकारों से जिन्‍होंने डॉक्‍टर्स का ऐसा बेजोड़ रोल निभाया है जिसको देखकर लोग कहेंगे की इससे ज्‍यादा अच्‍छा प्रोफेशन किसी के लिए हो ही नहीं सकता।



आनंद
अपने फिल्मी करीयर में अमिताभ बच्चन ने कई बड़े राल निभाए होंगे, लेकिन आनंद फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया डॉक्टर का रोल लोग आज भी याद करते हैं। इस फिल्म में वो अपने मरीज जो उनका दोस्त भी था, को बीमारी से ठिक करने की भरपूर कोशिश करते हैं। हजारों कोशिशों के बाद भी जब उनको मेडिकल क्षेत्र में कोई ईलाज नजर नहीं आता तो वो ट्रैक से हटकर और जगह इस बीमारी का ईलाज ढूंढ़ने निकल पड़ते हैं। अब आज के जमाने में भी ऐसे कई आनंद है जो अपने मरीज को स्वस्थ करने के लिए सारी हदें तोड़ देते हैं।

खामोशी
नर्स के बिना मेडिकल प्रोफेशन की बात अधूरी है। इस फिल्म में वाहिदा रेहमान ने नर्स की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में दिााया गया था कि कैसे एक र्स अपने मरीज की सेवा करती है और कहीं ना कहीं उससे इमोशनली कनेक्ट भी हो जाती है। बहुत ही संचिदा ढ़ग से इस इस फिल्म में नर्स के रोल को दिखया गया था।

मुन्नाभाई एमबीबीएस
राज कुमार हिरानी कि इस फिल्म ने तों बॉक्स ऑफिस पर खलबली मचा दी थी। इस फिल्म में बताया गया था कि अगर एक डॉक्टर इमोशनल लेवेल प भी अपने मरीज से कनेक्ट होगा तो वो उसका बेहतर इलाज कर पाएगा। इसमें ये भी दर्शाया गया था कि सिस्टम चाहें कितना भी खराब हो जाएं एक डॉक्टर को प्रोफेशन के स्टार्ट में ली गई कसम को नहीं भूलना चाहिए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma