प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले देश की जनता की सुरक्षा के लिए दो बड़ी बीमा योजनाएं लॉन्‍च की है। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पीएमजेजेबीवाई तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पीएसबीवाई शामिल थी। ऐसे में अब इन दोनों योजनाओं से देश की जनता को जोड़ने का प्रयास काफी तेजी से हो रहा है। ऐसे आइए जानें इन दो इंश्‍योरेंस स्‍कीम की ये 5 जरूरी बातें...


मिलेगा दुर्घटना कवर: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का दुर्घटना कवर और दुर्घटना के दौरान विकलांगता आदि की स्थिति में 1 लाख रुपये का कवर मिलेगा। हालांकि सरकार ने दुर्घटना के दौरान विकलांगता को लेकर कुछ नियम तय किए हैं। जिनमें भी 2 लाख रुपये का कवर बीमाधारक को मिलेगा। इन्हें मिलेगा लाभ:
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18-70 साल तक की उम्र के लोग लाभ पा सकते है लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 50 के बाद आवेदन नहीं हो सकता है। इसके लिए बैंक से आवेदन फार्म लेना होगा। इसके साथ ही इसमें आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे। इसमें कवरेज की अवधि अवधि 1 जून 2015 से लागू होगी। जो कि हर साल 1 जून से लेकर 31 मई तक के लिए होगी। उसके बाद योजना में बने रहने के लिए हर साल बीमाधारक को रिन्यूअल कराना होगा। ये है वार्षिक प्रीमियम:


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत महज 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। इसमें हर साल 330 रुपये उनके अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना में मौत अथवा पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसमें हर साल 12 रुपये खाताधाक के बैंक अकाउंट से अपने आप डेबिट हो जाएंगे। इन दोनों ही योजनाओं में मौत होने बाद नामिनी सदस्य को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। सिर्फ 1 खाते पर लाभ:इस योजना में शामिल होने के लिये आप आपकी निकतम बैंक शाखा या बैंक मित्र सेंटर पर जाकर इस योजना के लिये आवेदन कर सकते है। इतना ही प्रधानमंत्री की इन इश्योंरेंस स्कीम के तहत हर व्यक्ित को बस उसके एक ही खाते पर इश्योंरेंस कवर मिलेगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर किसी के एक से अधिक बचत खाते हैं तो उसका केवल एक ही बार इंश्योरेंस किया जाएगा। भले ही उसके देश की अलग अलग बैंक में खाते खुले हों।जागरूक करने का प्रयास:

इन योजनाओं के तहत सरकार ने बैंकों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। जिसमें करीब 40 करोंड़ बैक एकाउंट होल्डर को इन योजनाओं से जोड़ना है। जिसके लिए बैंक काफी प्रयास कर रही हैं। इसकी तय मासिक अविध में समीक्षा की जा रही है। इतना ही नहीं सरकार इसके प्रचार प्रसार पर भी काफी पैसा खर्च कर रही हैं। जिससे कि लोग इसके लिए खुद से भी जागरुक हो सकें।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra