क्रिकेट में अगर अच्छी शुरूआत मिल जाती है तो आने वाले बल्लेबाजों का काम काफी हद तक सरल हो जाता है। अच्छी शुरूआत की जिम्मेदारी ओपनिंग बल्लेबाजों के ऊपर होती है। अगर बात करे वनडे क्रिकेट की है तो सचिन-सौरव ब्रेडन मार्शल ऐसी जोड़ियां हैं जिन्होने अपने खेल से लोगों के दिलों में जगह बनाई। लेकिन क्या इन जोड़ियों को वनडे क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी मान सकते हैं। रनों के आधार पर देखें तो ये जोड़ियां वनडे क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ियां हैं।


1- सचिन तेंदुलकर- सौरव गांगुलीबेस्ट ओपनर की लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन-गांगुली की सलामी जोड़ी है। दोनों भारत के लिए 136 बार बतौर सलामी बल्लेबाज एक साथ मैदान पर उतरे दोनों ने 49.32 के शानदार औसत से 6609 रन बनाएं। इस जोड़ी के नाम सबसे ज्यादा 21 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है। 21 शतकीय साझेदारियों के अलावा दोनों ने 23 अर्धशतकीय साझेदारियां भी बनाई। ये जोड़ी घरेलू और विदेशी धरती पर समान रुप से सफल रही।2- ब्रेडन मेक्यूलम-जेम्स मार्शल


ब्रेडन मेक्यूलम और जेम्स मार्शल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एसोशियेट ट्राई सीरीज में जुलाई 2008 में शानदार ओपनिंग की। 42.2 ओवर में ब्रेडन और मार्शल ने 274 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद उन्हें लिस्ट में चौथा स्थान मिला। मेक्यूलम ने 135 गेंदों पर 166 रन बनाये। उन्होंने अपने पार्टनर के साथ 327 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 2 विकेट गवांकर 402 रनों की स्कोर खड़ा किया। मेक्यूलम की टीम ने ये मैच 290 रनों से जीता। 3- उपुल थारंगा-तिलकरत्ने दिलशान

उपुल थारंगा ने 200 वनडे मैच खेले। जिसमें उन्होंने 5000 रन 33 के औसत से 13 शतकों की मदद से बनाये। 2011 वर्ल्डकप के दौरान वो पहली बार दिलशान के साथ खेले जिसमें श्रीलांका फाइनल में पहुंच गया था। जिम्बावे के खिलाफ मैच खेलते हुए दिलशान ने उपल के साथ साझेदारी की 45 ओवर में 282 रन बनाये। दिलशान ने 131 गेंदों पर 144 रन बनाये वहीं उपुल ने 133 रन बनाये। 50 ओवर में श्रीलांका ने 327 रनों का लक्ष्य तय किया। 4- डेविड वार्नर- ट्रेविस हेड डेविड वार्नर और ट्रेविस की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैंच में अपनी साझेदारी से सभी को चौंका दिया। ट्रेविस दूसरी बार वनडे क्रिकेट खेल रहे थे। दोनो ने 284 रनो की साझेदारी की। वार्नर अपना बेस्ट ओडीआई स्कोर पहले ही पा चुके थे। ये पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी थी। ये क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है।5- उपुल थारंगा-सनथ जयसूर्या

खिलाड़ी अपने लिये जगह ढूंढ ही लेता है कुछ ऐसा ही श्रीलंकन बल्लेबाज उपुल के पास हुआ। उपुल के मेथ्यूस की इंजरी के बाद श्रीलंका की ओडीआई टीम का कप्तान बनाया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपुल ने कप्तानी की। 2006 में सनथ जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर किया था। इंग्लैंड ने 321 रन बनाये थे। थारंगा ने जयसूर्या के साथ 286 रनो की साझेदारी की। 31.5 ओवर में उन्होंने 286 रन बनाये। थारंगा ने 109 रन बनाये।   99 गेंदों पर जयसूर्या ने 152 रनों की पारी खेली।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra