क्रिकेट में कामयाबी हसिल करने के लिए खिलाड़ी इस कदर मेहनत करते हैं कि उनकी पढ़ाई कहीं पीछे छूट जाती है। हालांकि सभी ऐसे नहीं होते। भारत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो एक अच्‍छे क्रिकेटर के साथ-साथ बड़ी-बड़ी डिग्रियां भी रखे हैं।


1. राहुल द्रविड़टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वह भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनके नाम टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। द्रविड़ सिर्फ खेल नहीं पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। उन्होंने बंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से एमबीए किया है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के कोच हैं। भारत ने इस साल अंडर-19 वर्ल्डकप उन्हीं की कोचिंग में जीता है। 3. आर अश्विन


भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक आर अश्विन अगर क्रिकेटर न होते, तो किसी कंपनी में इंजीनियर जरूर होते। अश्विन ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक किया हुआ है। हालांकि पढ़ाई पूरी करने के बाद अश्विन ने क्रिकेट को ज्यादा तरजीह दी, उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। बहुत कम समय में वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। 5. मुरली विजयभारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय के पास इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है। हालांकि उन्होंने पढ़ाई कर नौकरी करने के बजाए क्रिकेटर बनना बेहतर समझा। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टेस्ट में उनकी बैटिंग लाजवाब है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari