सच्‍चे प्‍यार का किसी कारण से जिंदगी से चले जाना हर इंसान के लिए सबसे मुश्‍किल पल होता है। ऐसे में अगर आप इस प्‍यार को वापस पाना चाहते हैं तो पांच टिप्‍स अपनाएं। इससे आपकी पुरानी गर्लफ्रेंड वापस आपकी जिंदगी में आ जाएगी।

1. एक बार हो जाए बात :-
ब्रेकअप होने के बाद रिलेशन में जो सबसे बड़ा फर्क आता है कि हम एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं। हालांकि यह दोनों तरफ से ही होता है और कुछ समय बीतने के बाद जब हमें अहसास होता है कि वो प्यार हमें वापस मिल जाए। लेकिन हम अपने ईगो की वजह से पहले मैसेज करने की पहल नहीं करते है। ऐसे में अगर प्यार वापस चाहिए तो एक शख्स को पहला मैसेज करना ही होगा।
2. रिश्ते को लेकर ईमानदार :-
अगर बातचीत शुरु होती है तो पिछली सारी बातों को भूल जाएं। एक-दूसरे को रिश्ता खत्म होने का दोषी न ठहराएं। बल्िक उसे ये समझाएं कि आप उससे अभी भी उतना ही प्यार करते हैं और इस रिश्ते को लेकर ईमानदार हैं।

3. कभी न जताएं एहसान :-
अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो कभी भी उसके सामने अपने किये गए हुए कामों के एहसान न जताएं। ऐसा करने से आपकी पार्टनर आपसे और दूर हो सकती है।
4. मांग सकते हैं माफ़ी :-
अक्सर हम गुस्से में कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं जिनका असर रिलेशन पर पड़ता है। अगर आपने भी कुछ ऐसी ही गलती की हो तो अपने पार्टनर से माफ़ी मांगने से न कतराएँ। क्योंकि आपके माफी मांगने से उसका गुस्सा शांत हो जाएगा और वह आपके बारे में शांत दिमाग से सोच पाएगी।
5. रखना पड़ेगा थोड़ा धैर्य :-
अगर आप अपनी पार्टनर से प्यार करते हैं तो उसे सोचने का मौका दें। उसके फैसले को ध्यान में रखते हुए सब्र से काम लें और उसे सोचने-समझने का मौका दें।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari