व्‍यापमं मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया है। कोर्ट ने अपनी निगरानी में इस मामले की जांच करना तय किया है। आइये जानें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पांच बड़ी बातें...

1 - सीबीआई करेगी व्यापमं की जांच
सुप्रीम कोर्ट ने आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी, फॉरेंसिक जांच एक्सपर्ट डॉक्टर आनंद राय और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की अर्जियों पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को व्यापमं मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया है। यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जाएगी।

2 - संदिग्ध मौतों की भी होगी जांच

कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई व्यापमं घोटाले की जांच करते हुए मामले की एसआईटी जांच के दौरान हुई संदिग्ध मौतों की भी जांच करेगी। इस बात की पड़ताल की जाएगी कि व्यापमं से जुड़ी मौतों में कितनी मौतें संदेहास्पद हैं। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच शुरु होने के बाद अब तक इस मामले में 46 लोगों की असमय मौत हो चुकी है। ताजा मामले में पत्रकार अक्षय सिंह की मौत हुई है जो मामले की जांच कर रहे थे।
3 - मध्यप्रदेश गवर्नर की छुट्टी
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश के गवर्नर की छुट्टी करने का आदेश पारित किया है। इसके साथ ही इस मामले में केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार एवं एमपी गवर्नर को नोटिस जारी किया गया है।
4 - 24 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
देश की शीर्ष अदालत ने इस ज्वलंत मुद्दे के लिए सीबीआई को अगले दो हफ्तों में जवाब देने का आदेश दिया था। इस मामले की सुनवाई होने के लिए अगली तारीख 24 जुलाई दी गई है।
5 - व्यापमं के सारे मामलों की जांच
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई द्वारा ही की जाएगी। कोर्ट के इस फैसले से मामले की सच्चाई जल्दी सामने आने की एक उम्मीद जागी है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra