एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 6 की स्‍पेक्‍यूलेटिव रिलीज ईयर 2015 से बढ़कर 2016 हो गई है. कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई भी इनफार्मेशन रिलीज नही की है. आइए जानें और क्‍या बताती है यह रिपोर्ट...


बैटरी की है प्रॉब्लमरिपोर्ट के मुताबिक एप्पल को अपने नए फोन आईफोन 6 के लिए बैटरी नही मिल पा रही है. इस अपडेट के अनुसार कंपनी आईफोन के इस वर्जन को थिन फार्म में लांच कर सकती है. थिन फार्म के वजह से कंपनी एक ऐसी बैटरी क्रिएट करने की कोशिश कर रही है जो इस फोन के थिन फॉर्म के साथ फिट हो सके. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई अपडेट रिलीज नही किया गया है्. चेंज हो सकता नाम इस नए आईफोन का नाम आईफोन 6 की जगह आईफोन एयर हो सकता है. इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी. इस रिर्पाट के मुताबिक इस फोन में 64 बिट A8 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल्स, ऑफ्टिकल ईमेज स्टेबलाईजेशन और टच आई डी फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है.ताइवानी टाइम्स से आई खबर
यह खबर ताइवानी न्यूज ग्रुप से आई है. इस खबर के मुताबिक फोन में नई एप्स और बैटर फीचर्स होंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh