बचपन से बड़ा कोई स्‍कूल नहीं क्‍यूरिसिटी से बड़ी कोई टीचर नहीं। यह लाइन आपने कई बार सुनी होगी लेकिन इसको सच साबित कर दिखाया है कुछ पांच होनहार बच्‍चों ने। इन बच्‍चों के इनोवेटिव आइडिया का ही नतीजा है कि ये पांच आविष्‍कार हमारे सामने हैं। आइए देखें...



2. TRAECY :
क्लॉस 12 में पढ़ने वाले दो छात्र श्रेयस किशोर और प्रंशू मलिक ने एक ऐसा सिस्टम क्रिएट किया है जो शहर में पॉल्यूशन लेवल तो जाचेंगा ही साथ ही इसको कम करने के उपाय भी बताएगा। इस प्रोजेक्ट का नाम TRAECY (Traffic and Emission Control System) रखा गया है। इसके तहत लोकेशन को ट्रैक करना और वहां के प्रदूषण लेवल को चेक करना होता है।

4. Automatic Home Surveillance Bot :
दिल्ली में रहने वाले 16 साल के हेमकेश अग्रवाल ने होम सर्विलाइंस रोबोट तैयार किया है। इस रोबोट में अल्ट्रासोनिक सेंसर लगे हुए हैं जोकि खाली कमरे में आग लगने या किसी चोर के आने पर उसे डिटेक्ट कर लेता है।

5. Portable Atmospheric Water Generator :
15 साल के शौर्य जैन ने ऑटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर बनाया है। यह सोलर पॉवर डिवाइस है, यह हवा में मौजूद मॉश्च्यूर से पानी निकालने में मदद करता है। यह वॉटर जनरेटर मार्केट में भी मौजूद है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari