पिछले दो दिनों से म्यांमार में आए तेज चक्रवात तूफान से 5 लोगों की मौत हो गई है और 1400 घर बर्बाद हो गए हैं। चक्रवात तूफान की गति 45-60 मील प्रति घंटे बताई जा रही है।

दो लोगों की मौत नाव पलटने से हुई
यांगोन (आईएएनएस)।
पिछले दो दिनों से म्यांमार में आए तेज चक्रवात  ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है। अब तक इस तेज गति वाले तूफान से 5 लोगों की मौत हो गई है और 1,400 घर बर्बाद हो गए हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांच लोगों में से एक की मौत पेड़ गिरने से हुई, इसके बाद दो लोगों की मौत मणुंग टाउनशिप में बिजली के झटके से हुई और बाकी दो लोगों की मौत नाव पलटने से हो गई।
ये क्षेत्र हुए हैं प्रभावित
बता दें कि मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में बने कम दबाव के कारण राखीन के तटीय क्षेत्रों में 45-60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार वाला चक्रवात आया, जिसने क्याफू और मणुंग इलाकों के बीच खूब तबाही मचाई। इस तेज रफ़्तार वाले चक्रवात और भारी बारिश से यांगोन, नई पाय टॉ, बागो, मैग्वे, सागाईंग क्षेत्रों, सोम, कायन, शान और राखीन जैसे कई इलाके प्रभावित हुए हैं। बता दें कि बेघर हुए पीड़ितों को रखने के लिए अस्थायी आश्रय बनाने पर काम जारी है।
2008 में आया तेज तूफ़ान
बता दें कि इससे पहले मई, 2008 में म्यांमार में सबसे बड़ा चक्रवात 'नरगिस' ने लोगों का जीवन बेहाल किया था। उस वक्त इस तूफ़ान से मरने वालों की संख्या 22,464 तक पहुंच गई थी। सरकारी मीडिया के अनुसार, उस दौरान लापता लोगों की संख्या 41,054 थी। इसके साथ ही बता दें कि इस चक्रवात से वहां 6,708 लोग घायल हुए थे।

अब इन राज्यों की ओर तेजी से बढ़ा ओखी तूफान, भारतीयों को 4500 साल पहले से है हवाओं का ज्ञान

इंसान के इस अंग से जुड़ा है विनाशकारी ओखी, ऐसे रखे जाते तूफानों के नाम और गति से होती उनकी पहचान

Posted By: Mukul Kumar