उत्तर प्रदेश में सोमवार को आंधी और आकाशीय बिजली की वजह से 5 लोगाें की मौत हो गई है। इसमें तीन लोग एक ही परिवार के थे। इसके अलावा दीवार गिरने से भी एक शख्स की जान चली गई।

बलिया / प्रतापगढ़ / बरेली (यूपी) (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कुछ हिस्सों में बिजली गिरने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक परिवार के तीन सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में बलिया पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक दिन पहले सोमवार रात को अचानक से माैसम खराब हो गया। इस दाैरान बलिया और प्रतापगढ़ जिले में 55 वर्षीय हरेंद्र यादव और 60 वर्षीय शांति देवी की बिजली गिरने से माैत हो गई। वहीं बरेली एसडीएम विशु राजा ने बताया कि यहां पर राम अवतार सिंह (55), उनके बेटे सुमित (20) और भतीजे बृजेश (22) की भी बिजली गिरने से जान चली गई।

आकाशीय बिजली की वजह से पांच लोग घायल हुए थे

बरेली एसडीएम के मुताबिक बिजली की चपेट में आने से करीब पांच लोग घायल हो गए थे। इन्हें तुरंत जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा पुलिस ने कहा कि खदिरपुर गांव निवासी 58 वर्षीय हरिनारायण की दीवार गिरने से मौत हो गई। बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार शाम को अचानक से माैसम खराब हो गया था। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी माैसम ने करवट ली। देखते ही देखते कुछ देर में आसमान से काले बादलों ने अपना डेरा डाल लिया। बिजली भी काफी तेज से चमकने लगी। इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश भी हुई।

Posted By: Shweta Mishra