आप को किसी से बात करते समय हमेशा अपने शब्‍दो का चयन बहुत सोच समझ कर करना चाहिये। सोशल मीडिया पर लोगों के खिलाफ गलत पोस्‍ट करना कितना हानिकारक हो सकता है ये आप सोच भी नहीं सकते हैं। हम आप को न्‍यूयॉर्क की एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर एक महिला को सोशल मीडिया पर गलत पोस्‍ट करने के चलते लाखों डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है।


न्यूयॉर्क शहर की है घटनान्यूयॉर्क उत्तरी केरोलिना में स्थानीय अदालत ने एक महिला को पांच लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। महिला ने सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्त पर झूठा आरोप लगाया था। उसने लिखा था कि दोस्त ने उसके बेटे की हत्या की है। एशविले की रहने वाली जैक्लीन हम्मंड ने साल 2015 में डेविने डायल के फेसबुक पर लिखा था मैं नशे में नहीं थी। मेरे बच्चे को मार डाला गया। डायल ने दावा किया कि जैक्लीन के बेटे की मौत के साथ उसका कोई लेना-देना नहीं था। डायल ने इसके बाद जैक्लीन पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। उसने आरोप लगाया था कि जैक्लीन ने उसे भावनात्मक तनाव दिया। रेडियो स्टेशन पर एक साथ काम करने के असफल प्रयास के बाद डायल और जैक्लीन की दोस्ती टूट गई थी। देने पड़े पांच लाख डॉलर
डायल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई फिल्टर नहीं है। उसने पूरे साल गलत बयान दिए थे। जब यह हुआ तो यह काफी दर्दनाक था। पिछले महीने दिए गए फैसले में डायल को वास्तविक नुकसान के लिए ढाई लाख डॉलर और दंडात्मक नुकसान के रूप में ढाई लाख डॉलर यानी कुल पांच लाख डॉलर देने का आदेश दिया गया। उत्तरी कैरोलिना के एक वकील मिस्की ओवेन ने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग अपने शब्दों के महत्व को नहीं पहचानते हैं उन्हें जैक्लीन की गलती से सीख लेनी चाहिए। यदि आप किसी व्यक्ति के बारे में झूठे बयान देते हैं या उसके चरित्र या प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठ बोलते हैं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra