-चकिया में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई थी वारदात

-एक सप्ताह से पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ कर रही खानापूर्ति

चंदौली पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख रुपये लूट लिये जाने के मामले का खुलासा एक सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं कर पाई। हौसलाबुलंद लुटेरों ने दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोनहुल गांव के पास असलहा दिखाकर घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस जांच के नाम पर पानी में लकीर खींचने में लगी हुई है।

लूटे थे 5 लाख

गोल्हियां गांव स्थित पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी राजीव यादव, राधेश्याम जायसवाल 23 नवंबर को बिक्री का 5 लाख 38 हजार 5 सौ रुपये बैग में भरकर बाइक से चकिया स्थित यूनियन बैंक में जमा करने के लिए आ रहे थे। सोनहुल गांव के पास पहुंचे ही थे कि वहां पीछे से एक बाइकर्स ने पेट्रोल पंप कर्मियों को रुकने को कहा। उनके रुकते ही वे असलहे की नोक पर नोटों से भरा बैग लेकर भाग गये। पुलिस ने पेट्रोल पंप के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ करने के सिवाय अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करने की जहमत तक नहीं उठाई। बाद में पेट्रोल पंप संचालक आंनद कुमार सिंह सीओ व कोतवाल से मिले। लेकिन पुलिस दोबारा पेट्रोल पंप संचालक अथवा कर्मचारियों से घटना के तह तक जाने के लिए पूछताछ करना मुनासिब नहीं समझी। मामले को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया। घटना का खुलासा न होने से लोग पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने लगे हैं। कोतवाल आरएन उपाध्याय ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive