सुरक्षा बलों और सोपोर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से खतरनाक सामग्री बरामद की गई है।

सोपोर, जम्मू और कश्मीर (एएनआई)एक संयुक्त अभियान में, सुरक्षा बलों और सोपोर पुलिस ने तुजार गांव में एक नागरिक के घर पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि पांच आतंकवादी सहयोगियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से पांच हैंड ग्रेनेड सहित खतरनाक सामग्री बरामद की गई है। आगे की जांच जारी है। बता दे कि इससे पहले पिछले सप्ताह बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) कमांडर सज्जाद डार सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी नॉर्थ कश्मीर रेंज, सुलेमान चौधरी ने कहा, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद डार को विशेष सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया। इस दाैरान हमने एक एके राइफल, 3 एके मैगजीन और 59 राउंड बरामद किए।

पहले भी हुई भीषण गोलीबारी

इससे पहले, पांच अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करने वाले एक आतंकवादी समूह और सेना के बीच भीषण गोलीबारी हुई। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी को ढेर कर दिया। हालांकि इस दाैरान इस मुठभेड़ में अब तक सेना के पांच जवान भी शहीद हुए। आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन बीते दो दिनों से चल रहा था। 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को कश्मीर घाटी में 24 घंटे में भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकवादियों को मार दिया गया।

Posted By: Mukul Kumar