तुर्की के तट पर मौत की आगोश में लिपटे 3 साल के मासूम एलन की तस्‍वीर ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया। एलन की इस तस्‍वीर ने दुनिया में मानवता को लेकर एक ऐसा सवाल खड़ा किया जिसका जवाब शायद किसी के पास न हो। वैसे एलन ही नहीं इससे पहले साउथ सूडान से लेकर थियानमेन स्‍क्‍वॉयर तक आपको कई ऐसी तस्‍वीरें मिल जाएंगी जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।


(1) Refugee Aylan Kurdiसीरिया में आईएस आतंकियो के कहर से बचने के लिए एक कुर्दी परिवार समंदर से यूरोपियन देशों की ओर रवाना तो हुआ, लेकिन अपने पड़ाव से पहुंचने से पहले ही नाव पलट गई। इस हादसे में एलन और उसके बड़े भाई और मां तीनों पानी में डूबकर मर गए। इसके बाद जब मासूम एलन का शव तुर्की तट पर मिला, तो यह तस्वीर लाखों दिलों को रुला गई।(3) Atomic Bomb HIROSHIMA


6 अगस्त 1945 को अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा शहर में छोड़ा गया एटम बम विश्व इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में गिना जाता है। इस हमले में हिरोशिमा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। जिसमें कि 1,40,000 लोग मारे गए थे। वहीं दूसरा एटम बम तीन दिन बाद नागासाकी में गिराया गया, जिसमें 70,000 लोग मारे गए थे। यह तस्वीर है एटम बम विस्फोट की, जिसमें धुएं का गुबार आसमान तक पहुंचता दिख रहा है।(5) Vietnam War

वियतनाम में युद्ध किस हद तक जा सकता है, यह तस्वीर उसका सबूत पेश करती है। जब घरों को जला दिया गया तो लोग बाहर निकलकर सड़कों पर मदद मांगने की गुहार लगाने लगे। इस बीच जग 9 साल की एक लड़की जिसके कपड़े जल जाने पर वह नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ी तो मानवता शर्मशार हो गई।और तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें : दिल दहला देने वाली 16 तस्वीरेंCourtesy : dailymail.co.uk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari