भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 12 दिसंबर 1981 में जन्‍में युवराज सिंह आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। युवराज टीम इंडिया से बाहर भले ही चल रहे हैं लेकिन अपने अब तक खास प्रदर्शनों से वह छाए हुए हैं। सबसे खास बात तो वह खेल के अलावा अपनी पर्सनल एक्‍टिविटीज की वजह से भी काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में आइए इस खास दिन पर जानें किक्रेटर युवराज की ये खास बातें...


13 साल की उम्र में: युवराज को बचपन से ही खेल का बड़ा शौक था। युवराज ने 13 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरूआत कर दी थी। अब तक वह भारत, पंजाब, यॉर्कशायर, किंग्स इलेवन पंजाब आदि टीमों की ओर से खेल चुके हैं।टेनिस और रोलर स्कैटिंग:  युवराज को क्रिकेट के अलावा टेनिस और रोलर स्कैटिंक का भी बेइंतहा शौक रहा है। हालांकि उन्होंने करियर के हिसाब के क्रिकेट को अपनाया। युवराज ने पहला टेस्ट अक्तूबर 2003 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ (मोहाली) में खेला। युवराज ने अब तक कुल 34 टेस्ट खेले हैं। 2000 में पहला वनडे: युवराज ने 2000 में पहला वनडे खेला। उन्होंने  अक्टूबर में कीनिया के ख़िलाफ़ (नैरोबी) में ख्ोला था। जिससे युवराज अब कुल 263 वनडे मैच खेल चुके हैं। युवराज ने अभी तक कुल 12 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। वर्ल्डकप 2011 में:
इसके अलावा 2007 में युवराज ने पहला ट्वेन्टी 20 स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेला। जिसमें युवी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। अब तक कुल 23 टी-20 खेले हैं। वर्ल्डकप 2011 में युवराज सिंह ने बेहतर भूमिका निभाई थी।दो अवार्ड मिले:


युवराज सिंह को 2012 में खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार मिला है। इसके अलावा 2014 में उसे पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त हआ है। आज कल युवराज टी-20 वर्ल्ड कप-2016 के लिए टीम में अपनी जगह बनाने में जुटे हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra