20 जुलाई 1950 को जन्‍में बॉलीवुड एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह आज 65 साल के पूरे हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी बतौर एक्‍टर स्‍टेज एक्‍टर और डायरेक्‍टर उनकी रूह 20 साल के नसीर जितनी ही नौजवान है। नसीरुद्दीन ने अपने पूरे कॅरियर में ढेरों अवॉर्ड जीते हैं। इनके काम और इनकी अदाकारी का आज भी बड़े-बड़े कलाकार लोहा मानते हैं। इतने बड़े स्‍टार के बारे में कुछ बातें ऐसी भी हैं जो शायद ही किसी को पता हों। आइए जानें क्‍या हैं नसीरुद्दीन से जुड़ीं वो चंद खास बातें।

1 . नसीरुद्दीन शाह को उनके कॅरियर में बहुत से पुरस्कारों से नवाजा गया है। इन पुरस्कारों में में तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड, तीन फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और एक अवॉर्ड वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी मिला। भारत सरकार ने हिंदी सिनेमा में इनके योगदान को लेकर इनके नाम पर पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे पुरस्कारों की भी घोषणा की।
2 . नसीरुद्दीन ने AMU से आर्ट्स में स्नातक किया है। ये वहीं AMU है जहां इनके भाई लेफ्टिनेंट जनरल जमीर-उद्दीन शाह वाइस चांसलर हैं।
3 . 29 साल की उम्र में नसीरुद्दीन ने एक थिएटर ग्रुप की स्थापना की। इस ग्रुप का नाम रखा 'Motely'। अब नसीर इस ग्रुप को चलाते हैं।
4 . थिएटर के दिनों में NSD में निर्देशक इब्राहिम अल्काज़ी ने इनको ट्रेन्ड किया था। उस समय ओम पुरी इनके बैचमेट हुआ करते थे।
5 . रिचर्ड एटेन बॉरो की फिल्म 'गांधी' में नसीर ने महात्मा गांधी के किरदार के लिए ऑडीशन दिया था। उसके बाद इन्होंने मिर्जा गालिब तक के किरदार को निभाया।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma