फिल्‍म जगत की मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री रेखा आज 62 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनके चेहरे की चमक और अभिनय के आगे आज की अभिनेत्रियों की शान फीकी पड़ जाती है। 10 अक्‍टूबर 1954 को जन्‍मी चेन्नई मद्रास में जन्‍मीं रेखा को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्‍कार मिल चुके हैं। उन्‍होंने करीब 200 फिल्‍मों में काम किया है। ऐसे में आइए आज इस विशेष दिन पर जानें अभिनेत्री रेखा की लाइफ से जुड़ी खास 5 बातें...


फिल्मों में एंट्री: अभिनेत्री रेखा ने अभिनय की दुनिया में करीब 1966 में कदम रख दिया था। उस समय उनकी उम्र महज 12 साल थी। यह तेलुगू फिल्म 'रंगुला रत्नम'  थी जिसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था।अभिनय का जादू:अभिनेत्री रेखा 40 की उम्र तक आते आते करीब 180 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी थीं। रेखा ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।हिट रहीं फिल्में: रेखा ने फिल्म 'खूबसूरत', 'धर्मात्मा', 'बीवी हो तो ऐसी', 'फूल बने अंगारे' 'खून भरी मांग', 'उमराव जान',जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी ये फिल्में काफी हिट भी हुई थीं।पद्मश्री से सम्मानित:
1970 में फिल्म सावन भादों से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। रेखा को कई बड़े पुरस्कार भी उनके अभिनय के लिए मिले हैं। 2010 में उन्हें पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।सिंदूर बना रहस्य:रेखा की शादी मशहूर इंडस्ट्रियल मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन उनका नाम अमिताभ बच्चन जैसे कई अभिनेताओं के साथ चर्चा में रहा। पति की मृत्यु के बाद भी रेखा के मांग में सिंदूर लगाने का रहस्य आज भी बरकरार है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra