चुनाव आयोग पांच राज्यों पश्चिम बंगाल तमिलनाडु केरल असम और पुड्डूचेरी में विधान सभा चुनावों की घोषणा आज कर दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने की तिथि की घोषणा
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी की कुल 824 विधानसभा सीटों पर 4 अप्रैल से 5 मई के बीच चुनाव होंगे, इन चुनावों के लिए राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।
छह चरणों में चुनाव
असम में दो चरणों में चुनाव होंगे। 4 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव। इसमे 65 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण का चुनाव 11 अप्रैल को 61 सीटों के लिए होगा। पश्चिम बंगाल में 6 चरणों में चुनाव होगा। 4 और11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। 17 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा। वहीं 21 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव होगा। 25 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव और 30 अप्रैल को पांचवे चरण का चुनाव होगा। छठे व अंतिम चरण का चुनाव 5 मई को संपन्न होगा। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न किया जाएगा। तीनों राज्यों में मतदान 16 मई को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 19 मई को संपन्न होगी।

आज हो सकती है चुनाव तिथि की घोषणा
चुनाव आयोग पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डूचेरी में विधान सभा चुनावों की घोषणा आज करेगा। इसको लेकर आज चुनाव आयोग दोपहर में प्रेस कॉनफ्रेस करेगा। इन पांच राज्यों में मध्य अप्रैल और मध्य मई में चुनाव हो सकते हैं। चुनावों के पांच-छह चरणों में कराए जाने की सम्भावना है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ बैठक कर सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती पर अंतिम विचार-विमर्श कर लिया है। संकेत हैं कि आयोग ने 700-800 कम्पनियां मांगी है जिसमें लगभग 7-8 हजार कार्मिक होंगे। ये कार्मिक चुनावों की निगरानी करेंगे।
घोषणा के बाद लागू हो सकती आचार संहिता
सूत्रों के अनुसार चुनाव तिथियां घोषित कर दिए जाने के बाद से इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इन विधान सभाओं का कार्यकाल 22 जून और 5 मई के बीच खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग मध्य मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगा ताकि नई सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो सके। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में सर्वाधित मतदान क्षेत्र संवेदनशील हैं। ऐसे में 100 फीसदी केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती इस राज्य में की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव वाले राज्यों में 100 कम्पनियां पहले से ही रवाना की जा रही

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth