प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर ईसाई समुदाय के लोग हर साल गुड फ्राइडे मनाते हैं। इस दिन प्रभु ईसा ने अंतिम भोजन के समय अपने शिष्यों को यह आज्ञा दी थी 'तुम एक-दूसरे को प्रेम करो जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है। यदि तुम आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे शिष्य हो।' वैसे प्रभु यीशु के बारे में आप काफी कुछ जानते होंगे लेकिन आज गुड फायडे के दिन इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्‍यों को भी जान लिया जाए....


2. बाल्टिमोर कैटेशिज्म के अनुसार गुड फ्राइडे को गुड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ईसा मसीह ने अपनी मृत्यु के बाद पुन: जीवन धारण किया और यह संदेश दिया कि हे मानव मैं सदा तुम्हारे साथ हूं और तुम्हारी भलाई करना मेरा उद्देश्य है। यहां गुड का मतलब हॉली (अंग्रेजी शब्द) यानी पवित्र से है। इसलिए इस गुड फ्राइडे को हॉली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं।4. साल 2012 में क्यूबा में गुड फ्राइडे को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया। हालांकि 1960 के बाद क्यूबा की सरकार ने पहली बार इस तरह के किसी अवकाश को सार्वजनिक तौर पर घोषित किया था।
5. बहुत से अंग्रेजी भाषी देशों, जैसे सिंगापुर में अधिकाँश दुकाने बंद कर दी जाती हैं और टेलिविज़न और रेडियो प्रसारण से कुछ विज्ञापन को हटा दिया जाता हैं। वहीं ब्रिटेन में गुड फ्राइडे के दिन कोई घुड़दौड़ नहीं होती।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari