कोरोना वायरस संकट के बीच नोएडा में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पांच लोगों को पुलिस ने क्वाॅरंटीन पीरियड पूरा होने के बाद अरेस्ट किया है। वहीं गाजियाबाद में धारा 144 31 मई तक बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली / नोएडा (एएनआई / आईएएनएस)। देश में कोरोना संकट के बीच सरकार जमातियों को लेकर भी बेहद अलर्ट है। मंगलवार को नोए़डा से पुलिस ने पांच जमातियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पांच लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। स्वेच्छा से रिपोर्टिंग नहीं करने के कारण उन्हें कांटैक्ट ट्रेसिंग के बाद क्वाॅरंटीन सेंटर में भेज दिया गया था। उनका टाइम पीरियड अब पूरा हो गया है। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया

वहीं दिल्ली व उसके आसपास कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बाद गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। गाजियाबाद प्रशासन ने मंगलवार को शहर में लॉकडाउन के समान धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया। गाजियाबाद डीएम ने एक आदेश में कहा है कि आगामी ईद त्यौहार के मद्देनजर किया गया है। इस आदेश में, सभी सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेल कार्यक्रम और रैलियां 31 मई तक प्रतिबंधित रहेंगी। किसी भी शादी समारोह या अंतिम संस्कार में पूर्व अनुमति की आवश्यकता होगी।

सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच निकल सकते

इस दाैरान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनुमन्य व्यक्तियों, सेवाओं, संस्थानों के अलावा अन्य समस्त गतिविधियां और आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच निकल सकते हैं। यह भी कहा कि सैलून, स्पा, मॉल, मूवी थिएटर, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि बंद रहेंगे। किसी को भी सड़कों और गलियों में खड़े होने की अनुमति नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय होगा। बिना फेस कवर के बाहर जाना भी दंडनीय अपराध होगा। सभी धार्मिक स्थल व शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

Posted By: Shweta Mishra