फ्रांस की बर्फीली पहाड़‍ियों में हुए प्‍लेन क्रैश के बाद से जांचकर्ता यह जानने में लगे हुए हैं कि आखिर जब विमान तकनीकी रूप से पूरी तरह दुरस्‍त था तो यह हादसा कैसे हुआ. विमान के ब्‍लेकबॉक्‍स से निकली जानकारी भी अचरज में डालने वाली है. आइए जानें ऐसे ही पांच अजीबो-गरीब विमान हादसों के बारे में जो सोचने को मजबूर कर देते हैं कि आखिर प्‍लेन क्रैश हुआ कैसे.


जब इंजन में फंस गए पक्षीयह साल 2009 की बात है जब अमेरिका के एक प्लेन में पक्षी फंस जाने के काण अचानक से प्लेन के इंजन ने चलना बंद कर दिया. इसके बाद पायलट की समझदारी से सभी यात्रियों को न्यूयॉर्क की हडसन नदी में उतारा गया. इससे किसी भी यात्री को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ा. बर्फीली पहाड़ी में जा घुसा प्लेनस्विटरलैंड की हसीन वादियां किसको नहीं पसंद होतीं लेकिन एक डुअल इंजन प्लेन के पायलट का मन इन वादियों में ऐसा खोया कि उसका प्लेन संतुलन खोकर बर्फीली वादियों में जा घुसा. यह विमान 12 फरवरी 2009 को विएना से ऑस्ट्रिया जा रहा था. हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गई. लैंडिग करते ही फिसला प्लेन
पिछले ही साल लंदन के एक सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करता हुआ एक प्लेन फिसल गया. हादसे के वक्त विमान में 72 लोग मौजूद थे. हादसे में सिर्फ दो लोगों को चोटें आई थीं. दरअसल विमान उतरते वक्त प्लेन के व्हील्स नहीं खुल पाने से विमान ट्रेक पर फिसल गया. डायनिंग टेबल तक पहुंचा प्लेन


अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में एक प्लेन कंट्रोल खोकर एक घर में जा घुसा. इस हादसे मे एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. विमान को महिला के घर से एक किलोमीटर दूर स्थित एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन विमान महिला के घर में जा घुसा.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra