अगर आप स्‍मार्टफोन यूजर्स हैं तो इन दिनों व्‍हॉट्सएप आपके लिए काफी जरूरी हो गया है. जिस तरह से व्‍हॉट्सएप यूजर्स की संख्‍या बढ़ती जा रही है. ऐसे में चैटिंग करना और भी आसान बनता जा रहा है. हालांकि इस मैसेजिंग एप में बहुत से फीचर्स ऐसे हैं जिन्‍हें जानना आपके लिए जरूरी है. तो आइए जानें ऐसे ही खास फीचर्स....


(1) Disable read receipts/last seen timestampsव्हॉट्सएप में मैसेजिंग के दौरान आपने देखा होगा कि जिसे आप मैसेज करते हैं, तो वह मैसेज दो टिक के साथ पहुंचता है. इसका मतलब यह होता है कि, वह मैसेज सर्वर पर पहुंच गया है और जब यह टिक ब्लू कलर के हो जाते हैं तो वह रिसीवर द्वारा पढ़ लिया जाता है. हालांकि अब अगर आप ब्लू टिक हटाना चाहते हैं, तो आपको Settings > Account > Privacy में जाकर read receipts को डिसेबल करना होगा. वहीं अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपका लॉस्ट सीन न देख् सके, तो इसे भी ऑफ कर सकते हैं.(2) Check if WhatsApp servers are down
अक्सर आपने देखा होगा कि, चैटिंग करते-करते कई मैसेज रुक जाते हैं. हालांकि यह आमतौर पर नेट सर्विस पर डिपेंड करता है. अगर आपके फोन का नेटवर्क ठीक से वर्क नहीं कर रहा है, तो ऐसी सिचुएशन का सामना करना पपड़ सकता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि व्हॉट्सएप सर्वर ही सही से वर्क नहीं करता है. अब इसके लिए सेटिंग में जाकर सिस्टम स्टेटस चेक करना होता है.(3) Change number keep WhatsApp account


कोई यूजर अपना व्हॉट्सएप नंबर चेंज करने का मन बना रहा है, तो यह काफी आसान है. आप सेटिंग में जाकर पुराने नंबर को चेंज कर सकते हैं. हालांकि इस प्रोसेस में आपका व्हॉट्सएप एकाउंट डिलीट नहीं होगा. (4) Pay for a friendअगर आप अपने दोस्त का पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपके लिए Pay for a friend फीचर उपलब्ध है. इसके जरिए आप अपनी कांटैक्ट लिस्ट में जाकर जिसका पेमेंट करना हो, उसे सेलेक्ट करके आसानी से कर सकते हैं. हालांकि इसमें 1साल, 3साल और 5 साल का ऑप्शन उपलब्ध होगा. (5) Chat backups on Google Driveकोई स्मार्टफोन यूजर्स किसी इंपार्टेट चैट को मिस नहीं करना चाहता है. तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है Chat backups on Google Drive. यानी कि आाप कोई भी चैट हिस्ट्री को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं और यह आापकी बैकअप फाइल की तरह गूगल ड्राइव में पड़ा रहेगा.Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari