प्रत्याशियों की सूची सोशल मीडिया पर की गई सार्वजनिक

43 नए चेहरों पर बसपा ने खेला दांव

HARIDWAR: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भ्0 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हाईकमान की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया है। हरिद्वार शहर विधानसभा सीट से बसपा ने महिला प्रत्याशी पर दांव खेलकर मुकाबला रोचक बना दिया है, जबकि पचास की सूची में ब्फ् नये चेहरों पर दांव खेला है।

दून से नौ प्रत्याशी घोषित

भाजपा व कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची फाइनल नहीं की है, वहीं बसपा ने उत्तरकाशी से एक, चमोली से दो, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी से चार, देहरादून से नौ, हरिद्वार से ग्यारह, बागेश्वर से दो, अल्मोड़ा से छह, चंपावत से दो, नैनीताल से पांच, ऊधमसिंहनगर से सात विधानसभाओं पर प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लगा दी है। हालांकि, हरिद्वार से बसपा ने आठ सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जबकि पिरान कलियर, हरिद्वार शहर एवं भगवानपुर विस सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा लटकी थी।

खानपुर से मुफ्ती बने प्रत्याशी

इस सूची में मंगलौर से बसपा से विधायक रहे सरबत करीम अंसारी का टिकट बरकरार रखा गया है, जबकि खानपुर विस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े मुफ्ती रियासत पर बसपा ने दांव खेला है। सूत्रों की मानें तो बाकी बची सीटों पर हाईकमान मंथन के बाद फैसला करेगा। बसपा के प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव ने बताया कि क्7 जनवरी से पहले बीस विधानसभाओं के बाकी बचे प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी, जिसमें एक महिला को और प्रत्याशी बनाया जाएगा।

जिला विधानसभा का नाम उम्मीदवार

उत्तरकाशी यमुनोत्री राजबहादुर सिंह

चमोली बदरीनाथ मुकेशलाल कोषवाल

चमोली थराली एससी मोहनलाल कत्याल

रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग सुजीत लाल टमटा

टिहरी घनसाली एससी ¨पगलदास

टिहरी देवप्रयाग गौरीशंकर शर्मा

टिहरी प्रतापनगर कनकपाल

टिहरी धनोल्टी दिनेश कोहली

देहरादून चकराता एसटी दौलतकुंवर

देहरादून विकासनगर गिरीश कुमार

देहरादून धर्मपुर मो.हाजी सलीम

देहरादून रायपुर हरसिंह खोरवाल

देहरादून राजपुर एससी जगराम सिंह

देहरादून कैंट देवेंद्र सैनी

देहरादून मसूरी अशोक पंवार

देहरादून डोईवाला हाजी अब्दुल हमीद

देहरादून ऋषिकेश लल्लन राजभर

हरिद्वार हरिद्वार शहर अंजू मित्तल

हरिद्वार भेल रानीपुर प्रशांत राय

हरिद्वार ज्वालापुर एससी मुल्कीराज

हरिद्वार भगवानपुर एससी रामकुमार राणा

हरिद्वार झबरेड़ा एससी भागमल

हरिद्वार पिरान कलियर हाजी राव साजिद

हरिद्वार रुड़की डा। सुभगन सैनी

हरिद्वार खानपुर मो। मुफ्ती नियासत

हरिद्वार मंगलौर सरबत करीम अंसारी

हरिद्वार लक्सर सुभाष चौधरी

हरिद्वार हरिद्वार ग्रामीण मुकर्रम अंसारी

बागेश्वर कपकोट ओमप्रकाश टम्टा

बागेश्वर बागेश्वर एससी बसंत कुमार

अल्मोड़ा द्वाराहाट गिरीश चौधरी

अल्मोड़ा सल्ट भोलेशंकर आर्य

अल्मोड़ा रानीखेत कृपालसिंह आर्य

अल्मोड़ा सोमेश्वर एससी हिमांशु कोहली

अल्मोड़ा अल्मोड़ा डॉ। संजय कुमार टम्टा

अल्मोड़ा जागेश्वर तारादत्त पांडे

चंपावत लोहाघाट देवीलाल शर्मा

चंपावत चंपावत दिनेशचंद्र

नैनीताल लालकुंआ राजीवमोहन

नैनीताल भीमताल तारादत्त पांडे

नैनीताल हल्द्वानी मो। शकीद अहमद

नैनीताल कालाढूंगी वरुण प्रताप सिंह

नैनीताल रामनगर राजीव अग्रवाल

ऊधमसिंहनगर जसपुर मो। उमर सिद्दकी

ऊधमसिंहनगर काशीपुर मो। अशरफ सिद्दकी

ऊधमसिंहनगर रुद्रपुर जसवंत चौहान

ऊधमसिंहनगर किच्छा राजेश प्रताप सिंह

ऊधमसिंहनगर सितारगंज नवतेज पाल

ऊधमसिंहनगर नानकमत्ता एसटी शीशरामराणा

ऊधमसिंहनगर खटीमा रमेश राणा

Posted By: Inextlive