उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हल्द्वानी में DRDO द्वारा स्थापित 500 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया। ये सेंटर कल से पूरी तरह चालू हो जाएगा।

हल्द्वानी (एएनआई)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को राज्य को एक बड़ी साैगात दी है। उन्होंने हल्द्वानी में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा निर्मित 500-बेड वाले कोविड-19 केयर सेंटर का वीडियो कांफ्रेंसिंक के जरिए उद्घाटन किया। इस काेविड-19 केयर सेंटर का नाम दिवंगत पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर रखा गया है। डीआरडीओ के मुताबिक कल से कोविड सेंटर पूरी तरह से चालू हो जाएगा। हल्द्वानी में 500-बेड वाला यह कोविड-19 केयर सेंटर केवल 21 दिनों में बनकर तैयार हुआ है।

A 500 bed COVID Care Hospital set up by DRDO in Haldwani was inaugurated by Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat virtually. The facility comprises 375 oxygen beds and 125 ICU beds with ventilators. Centre will become fully operational from tomorrow: DRDO pic.twitter.com/uvOZfvHQ6U

— ANI (@ANI) June 2, 2021

'जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर' का उद्घाटन किया
इस सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ उपलब्ध हैं। वहीं इससे पहले 26 मई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ ने डीआरडीओ द्वारा ऋषिकेश में स्थापित 500 बिस्तरों वाले 'जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर' का उद्घाटन किया था। इस बीच उत्तराखंड ने मंगलवार को 981 नए कोविड​​-19 मामले दर्ज किए, जो कुल मिलाकर 3,30,475 हो गए। अब राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 27216 पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 36 पेशेंट की डेथ के साथ ही राज्य में अब कुल मरने वालों की संख्या 6497 हो गई है।

The Covid Care Centre has been dedicated and named after late former Army chief Gen Bipin Chandra Joshi: DRDO#Uttarakhand

— ANI (@ANI) June 2, 2021 कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही
वहीं देश में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,32,788 नए कोरोना वायरस संक्रमणों की सूचना दी। इस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2,83,07,832 पहुंच गया है। इसके अलावा एक दिन भारत में कोरोना वायरस की वजह से 3,207 लोगों की माैत हुई है। इन नए मामलों के साथ देश में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,35,102 हो गया। वहीं सक्रिय मामले घटकर 17,93,645 हो गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra