LUCKNOW:

नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में बुधवार को खूब जमकर वोट पड़े। 24 जिलों में हुए चुनाव में रिकार्ड 52.85 परसेंट वोटिंग हुई। सबसे अधिक हमीरपुर में 69.59 परसेंट वोट पड़े और सबसे कम वोटिंग 39.23 फीसद गोरखपुर जिले में हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी 24 जिलों में मतदान सामान्य रहा। प्रशासन ने सामान्य मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए थे।

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटियों में बंद हो गया। इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं। छिटपुट हिंसा, ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान के मामलों को छोड़कर सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। 2012 के मुकाबले इस बार 6.75 परसेंट अधिक मतदान हुआ है।

प्रदेश भर से मिली शिकायतें

पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकायों व 4095 वार्डो में चुनाव कराया गया। जिनमें सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने पहुंच गए। पहले चरण के ही चुनाव में विभिन्न जिलों से शिकायतें मिली कि कोई भी बटन दबाओ लाइट बीजेपी के निशान के सामने ही जलती है। हालांकि चुनाव आयोग ने शिकायतों पर ईवीएम मशीनें बदल दी, लेकिन ऐसी गड़बड़ी होने से इनकार कर दिया। निर्वाचन आयोग ने ऐसी शिकायतों पर प्रदेश भर में करीब 80 ईवीएम रिप्लेस कर दोबारा मतदान शुरू कराया। वोटिंग सुबह 7 से शाम पांच बजे तक होनी थी, लेकिन बहुत से बूथों में पांच बजे के बाद भी लंबी लंगी कतारे देखी गई जिसके कारण देर रात तक वोटिंग जारी रही।

बीएलओ सस्पेंड

उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट से नाम ही गायब मिला। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीएलओ सुचि दीक्षित को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा प्रदेश के बहुत से जिलों से लोगों ने चुनाव आयोग से लिस्ट में नाम गायब होने की शिकायतें दर्ज कराई।

इन जिलों में मतदान

शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व सोनभद्र।

जिले-24

कुल नगरीय निकाय 230

कुल वार्ड 4095

मतदान केंद्र-3732

मतदान स्थल 11,679

मतदाता-1.09 करोड़

पुरुष मतदाता-53.5 परसेंट

महिला मतदाता-46.5 परसेंट

पोलिंग कर्मी-57,126

पद-पदों की संख्या--प्रत्याशी---अधिकतम प्रत्याशियों की संख्या

1. मेयर-5-56-13

2. पार्षद-430-3856-27

3. अध्यक्ष न.पा.परिषद-71-901-29

4. सदस्य नगर पालिका-1819-10,642-24

5. अध्यक्ष नगर पंचायत-154-1,678-36

6. सदस्य नगर पंचायत-1846-9,181-21

तीन जिलों में 13 प्रत्याशी

- पहले चरण में आगरा, कानपुर और गोरखपुर में मेयर पद के लिए अधिकतम 13 प्रत्याशी हैं।

- कानपुर नगर के वार्ड 33 कल्याणपुरी उत्तरी में पार्षद के 27 प्रत्याशी

- हमीरपुर में मोदहा नगर पालिका में अध्यक्ष पद 29 प्रत्याशी

- जालौन के ऊरई नगर के वार्ड 2 उमरार खेड़ा, अंबेडकर नगर, उन्नाव में गंगाघाट नगर पालिका परिषद के वार्ड 35 श्रीनगर में 24 प्रत्याशी।

- हमीरपुर के सुमेरपुर पंचायत में अधिकतम 36 प्रत्याशी

- हमीरपुर के सुमेरपुर नगर पंचायत के वार्ड 16 धमेश्वर बाबा नगर में सदस्य नगर पंचायत पद पर 21 प्रत्याशी

चुने गए निर्विरोध

-सदस्य नगर पालिका परिषद प्रत्याशी-11

-अध्यक्ष नगर पंचायत प्रत्याशी-01

-सदस्य नगर पंचायत प्रत्याशी-22

लगाए गए अधिकारी

जोनल मजिस्ट्रेट 383

सेक्टर मजिस्ट्रेट 1072

रिटनिंग ऑफीसर चेयरमैन पद के लिए -230

रिटर्निग ऑफीसर वार्ड के लिए-601

सहायक रिटर्निग ऑफीसर-883

वेबकास्टिंग के लिए अतिसंवेदनशील ब्लस बूथ-1139

- नगर निगम के 5655 पोलिंग बूथों पर 11,337 ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है। जिनमें 27 वार्डो में 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग हो रहा है।

सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स-40 कंपनी

पीएसी-75 कंपनी, 2 प्लाटून

सिविल पुलिस-

इंस्पेक्टर 432

सब इंस्पेक्टर-7831

कांस्टेबल-39523

होमगा‌र्ड्स-17,041

किस जिले में कितनी वोटिंग

जिला--2012--2017 (परसेंट में)

अमेठी 60.9 -68.44

आगरा 39.9-43.11

आजमगढ़ 57.1-59.44

उन्नाव 52.7-62.11

कानपुर नगर37- 44.92

कासगंज 55.2--62.26

कौशांबी 58.6-65

गाजीपुर 53--57.97

गोंडा 49.4--60.39

गोरखपुर 36.7--39.23

चित्रकूट 46.5-62.21

जालौन 46.5--61.85

प्रतापगढ़ 50.1--61.51

फैजाबाद 46.1--54.08

बदायूं 53.4--60.89

बस्ती 48.9--55.57

बिजनौर 55.7--63.35

मेरठ 47.5--54.09

शामली 60.2--66.83

सोनभद्र 46.4--57.71

हमीरपुर 56--69.59

हरदोई 56.6--64.14

हाथरस 53.6--63.72

हापुड़ 53.6--57.72

कुल --46.1--52.85

Posted By: Inextlive