-श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी के बैक पेपर एग्जाम आज से

-बैक के एग्जाम के लिए बनाए गए हैं दून में सात सेंटर

DEHRADUN : श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के बैक पेपर एग्जाम आज से स्टार्ट होंगे। गढ़वाल मंडल के भ्9 एग्जाम सेंटर्स पर करीब ख्भ् हजार स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे। अकेले दून में एग्जाम के लिए सात सेंटर बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ। यूएस रावत ने बताया कि एग्जाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एग्जाम सेंटर्स तक जरूरी सामग्री पहुंचा दी गई है, ताकि एग्जाम के दौरान कोई प्रॉब्लम न हो। डॉ। उदय सिंह रावत ने बताया कि बैक पेपर एग्जाम क्7 से ख्7 नवंबर तक चलेगा। एग्जाम दो पालियों में ऑर्गनाइज होगा, जिसमें यूजी और पीजी कोर्सेज के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दिसंबर सेकेंड वीक तक रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा।

नकलचियों के लिए पुख्ता इंतजाम

एग्जाम में नकल रोकने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम बनाई गई है। जो पूरे एग्जाम प्रॉसेस पर नजर रखेगी। साथ ही एग्जाम के दौरान सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भी लेटर लिखा गया है। उन्होंने कहा कि बैक पेपर एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद नेक्स्ट सेशन के प्राइवेट फॉर्म उपलब्ध कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह होंगे एग्जाम सेंटर्स

- एसजीआरआर पीजी कॉलेज

- एमकेपी पीजी कॉलेज

- एनडब्ल्यूटी कॉलेज

- साईं इंस्टीट्यूट

- उत्तरांचल कॉलेज एंड बायोमेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी

- बीएफआईटी इंस्टीट्यूट

- इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

Posted By: Inextlive