थर्सडे को छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट से हुए गैस लीक में प्लांट के करीब 6 इंप्लॉयज की डेथ हो गयी और 30 के ऊपर लोग इंजर्ड हैं जिसमें से 11 की कंडीशन सीरियस बतायी जा रही है.


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगे भिलाई स्टील प्लाट में गैस लीक एक्सीडेंट में दो ऑफीसर्स सहित चार और लोंगों की डेथ हो गई है, लगभग 34 लोग इंजर्ड हैं जिनमें से 11 सीरियस बताए ज रहे हैं. दुर्ग एरिया के इंस्पेंक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्लांट के वाटर पंप हाउस नंबर दो में गैस लीक होने से डीजीएम लेबल के दो ऑफीसर्स सहित टोटल सिक्स इंप्लॉयज की डेथ हुई है 30 के ऊपर इंप्लायज इंजर्ड हैं इनसे 11 की कंडीशन सीरियस है.
पता चला है कि पंप हाउस में थर्सडे को काम के दौरान गैस लीक होने लगी. जिसके चपेट में आकर 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. एक्सीडेंट की न्यूज मिलने के बाद प्लांट के ऑफीसर्स एक्सीडेंट प्लेस पर पहुंचे और सभी को हॉसपिटल भिजवाया गया. जहां ट्रीटमेंट के दौरान छै लोगों की डेथ हो गई है, वहीं घायलों में से 11 की कंडीशन सीरियस है और उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है.  र्सोसेज के अकॉर्डिंग मामले के इंवेस्टिगेशन के लिए एक हाई लेबल कमेटी फार्म की जा रही है. स्टेट के चीफ मिनिस्टर रमन सिंह ने प्लांट में हुए एक्सीडेंट पर दुख जाहिर किया है तथा इंजर्ड लोगों के अच्छे ट्रीटमेंट का अरेजमेंट करने के ऑर्डस दिए हैं.

Posted By: Molly Seth