गोवा के छह एमएलए अब ब्राजील में 12 जून से शुरु हो चुके फीफा फीफा वर्ल्ड कप को देखने के लिए अपने खर्च पर ब्राजील के टूर पर जाएंगे.


89 लाख का खर्चगोवा के लोगों पर फुटबॉल फीवर तो सवार है ही लेकिन अब यहां के मिनिस्टर्स पर भी इसका फीवर चढ़ गया है. गोवा के मछलीपालन मंत्री ने दावा किया है कि गोवा के 6 विधायक अब अपने खर्चे पर ब्राजील में चल रहे फीफा व‌र्ल्ड कप देखने जाएंगे. वहीं इससे पहले ये छह विधायक सरकारी खर्च पर ब्राजील जाने वाले थे और फुटबाल वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए 89 लाख का खर्च तय किया गया था.दखल की मांग
ब्राज़ील रवाना होनेवालों इन फीफा फैंस की लिस्ट में खेल मंत्री रमेश तावड़कर, मछलीपालन मंत्री ए. फरतादो और बिजली मंत्री मिलिंद नायक भी शामिल हैं. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने मिनिस्टर्स के इस फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि गोवा में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए वो विधायकों को भेजना चाहते थे. सीएम ने कहा कि ये एक स्टडी टूर है और इससे 2017 में गोवा में होने वाले अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप को होस्ट करने में मदद मिलेंगी. हालांकि कांग्रेस ने इसे सरकारी खजाने की लूट करार देते हुए मोदी से दखल की मांग की है.

Posted By: Subhesh Sharma