सलमान खान का बाकी सबसे लव हेट रिलेशनशिप हो सकता है पर वो अपनी फेमिली और खासतौर पेरेंटस के लिए बेहद कंसर्न और केयरिंग रहे हैं। ऐसा ही कुछ रुख उनकी फेमिली का भी है हर अच्‍छे बुरे मौके पर सलमान का परिवार उनके साथ रहता है। पापा सलीम खान का बस चले तो वो अपने बेटे तक किसी तकलीफदेह चीज को पहुंचने ही ना दें। यही कारण है कि हर मुश्‍किल घड़ी में वो सलमान बचाव में सामने आ जाते हैं। इसीलिए एक बार फिर जब सलमान अपने रेप कमेंट वाली कंट्रोवर्सी में फंसे तो पापा उनको बचाने आगे आ गए। आइये जानते हैं ऐसे छह मौके जब सलीम खान ने सलमान के बचाव में अपना दखल दिया।

रेप कमेंट के पीछे मेरे बेटे का गलत इरादा नहीं था
कई दिनों से सलमान खान के रेप्ड वोमेन कमेंट पर विवाद चल रहा है। इस मामले में अपने बेटे के बचाव में आगे आते हुए मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने ट्वीट करके कहा है कि हां उनके बेटे ने अपने बयान में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है पर उसका इरादा गलत नहीं था। वो सलमान के इस बयान के लिए उसके फैन्स और दूसरे सभी लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कृपया इस मामले को तूल ना दें और उन्हें माफ कर दें।

जब मिल्खा सिंह पर बरसे सलीम
हाल ही में जब सलमान को रियो ओलंपिक्स का गुडविल अंबेसेडर बनाया गया था तो प्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह ने इस बात का ये कह कर विरोध किया कि स्पोर्टस इवेंट के अंबेसेडर भी कोई र्स्पोटस पर्सन ही होना चाहिए। इस पर एक बार फिर ट्विटर का सहारा लेकर सलीम खान ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए मिल्खा सिंह को याद दिलाया कि उन्हें बॉलीवुड के खिलाफ नहीं होना चाहिए क्योंकि इसी इंडस्ट्री ने उन्हें वापस लोगों के जहन में अपनी जगह बनाने का मौका दिया। सलीम ने कहा कि भले ही सलमान खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेते लेकिन वो ए लेवल स्विमर, साइकलिस्ट और वेट लिफ्टर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मिल्खा को समझना चाहिए कि उनके जैसे खेल प्रेमियों के लिए ही खिलाड़ी अपना बेहतरीन पदर्शन करते हैं।

जब पिता के कहने पर सलमान ने मांगी माफी
1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन को फांसी देने के मामले में सलमान ने ट्वीट किया था कि फांसी याकूब को नहीं उसके भाई टाइगर मेमन को होनी चाहिए क्योंकि वो असली अपराधी है। बाद में उन्होंने इस पर माफी मांगी और कहा कि वो ऐसा अपने पिता के कहने पर कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बिना सोचे और पूरी बात जाने ट्वीट करने के लिए सलमान पर गुस्सा किया। सलीम ने भी अपने बेटे का बचाव करते हुए ट्वीट किया और कहा कि सलमान की बात को गंभीरता से ना लिया जाए क्योंकि उन्होंने मामले की बिना पूरी जानकारी के अपनी बेकार की राय देदी है।

सलमान और मोदी के पतंग उड़ाने वाले मामले में सलीम ने दिया बेटे का साथ
फिल्म जय हो के रिलीज से पहले सलमान खान के गुजरात जाने और मोदी के साथ पतंग उड़ाने और उन्हें अच्छा आदमी कहने पर भी विवाद हो गया था और कुछ संगठनों ने उनकी फिल्म जय हो बायकॉट तक करने की बात कहनी शुरू कर दी थी। इस पर सलीम ने सलमान का बचाव करते हुए उन लोगों की आलोचना की थी जो सलमान का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिल्मों को राजनीतिक द्वेष से अलग रखना चाहिए।

हिट एण्ड रन केस में सलमान का किया सर्पोट
सलीम खान ने 2002 के हिट एण्ड रन केस में भी सलमान का बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये केस हिट एण्ड रन का ही है ही नहीं क्योंकि उनका बेटा कहीं भागा नहीं है। सलमान ने इस मामले में कई बार ये कहा है कि सलमान के साथ इतना सख्त व्यवहार इसलिए हो रहा है क्योंकि वो एक सेलिब्रिटी है। ये साबित करने के लिए सेलिब्रिटी के साथ भी कड़ा रुख रखा जाता है उनके बेटे को टारगेट किया जा रहा है।

काले हिरण शिकार मामले सच के सामने ना आने का दिया हवाला
सलमान एक और विवाद में सालों से फंसे हुए है और वो है 1998 का काले हिरण के शिकार वाला मामला। इस मामले में सलीम खान ने एक इंटरव्यु के दौरान ये इशारा दिया था कि सलमान किसी को बचाने के इस केस में फंस गए। सलीम ने कहा कि इस मामले में सच छुपा हुआ है, अगर वे अब वे कुछ कहेंगे तो लोगों को लगेगा कि वो सलमान को बचाने के लिए गलत कीह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सलमान दोषी है तो उसे सचा दो पर सच्चाई ये है कि फैक्ट्स सामने नहीं आये हैं उन्हें ढूंढा जाना चाहिए। सलीम के अनुसार इस मामले में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे जैसे कई लोगों के इनवाल्व होने के बावजूद अब तक जो भी नुकसान हुआ है वो सलमान का ही हुआ है। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth